UP : गोरखपुर में RSS प्रमुख मोहन भागवत से मिले CM योगी आदित्यनाथ Gorakhpur News

UP मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार शाम को गोरखपुर पहुंच गए। वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत से मुलाकात करेंगे।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Sun, 26 Jan 2020 11:58 AM (IST) Updated:Sun, 26 Jan 2020 11:48 PM (IST)
UP : गोरखपुर में RSS प्रमुख मोहन भागवत से मिले CM योगी आदित्यनाथ  Gorakhpur News
UP : गोरखपुर में RSS प्रमुख मोहन भागवत से मिले CM योगी आदित्यनाथ Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। CM योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर रविवार शाम को गोरखपुर पहुंच गए। यहां गोरखनाथ मंदिर में वह रात्रि विश्राम करेंगे और सोमवार की सुबह पौने आठ बजे गाजियाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे। सीएम ने RSS प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की।

संघ प्रमुख से एक घंटे हुई बात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत से सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर जाकर मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने संघ प्रमुख को कुंभ की पुस्तक व नागरिकता संशोधन कानून की बुकलेट भेंट की। योगी ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर उनका सम्मान भी किया। मुख्यमंत्री योगी मोहन भागवत से मुलाकात के लिए देर शाम 8:30 बजे विद्यालय परिसर पहुंचे। एक घंटे की मुलाकात के दौरान कमरे में संघ प्रमुख और मुख्यमंत्री के अलावा संघ के क्षेत्र प्रचारक अनिल भी मौजूद रहे।

सीएम को भेजा पत्र

उधर, नगर विकास मंच तथा नव युग उनवल समाज सेवा संस्था ने मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भेजकर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उनवल को उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) बनाने की मांग की है।

संस्था के इंद्र कुमार निगम, शिव कुमार शाह, मनोज कुमार त्रिपाठी, योगेश वर्मा सभासद, रंजय त्रिपाठी सभासद, पिंकू यादव सभासद व प्रभुनाथ यादव सभासद ने कहा कि यहां के लोगों को इलाज में आधुनिक सुविधाएं नहीं मिलने से लोग असमय मौत के मुंह में चले जाते हैं। 

chat bot
आपका साथी