मुख्‍यमंत्री ने कहा-सबके सहयोग से ही संभव है प्रदेश का विकास Gorakhpur News

मुख्यमंत्री ने गोरखपुर पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए अपनी भूमि देने वाले किसानों को अपने हाथों सम्‍मानित किया। कुल 500 किसान सम्‍मानित हुए।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 08:29 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 08:29 PM (IST)
मुख्‍यमंत्री ने कहा-सबके सहयोग से ही संभव है प्रदेश का विकास Gorakhpur News
मुख्‍यमंत्री ने कहा-सबके सहयोग से ही संभव है प्रदेश का विकास Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाज के हर तबके के सहयोग व समन्वय से ही प्रदेश का विकास संभव है। गोरखपुर एक्सप्रेस वे के लिए जिन किसानों ने अपनी भूमि दी है, उनका प्रदेश के विकास में अमूल्य योगदान है। आज उन्हें सम्मानित करते हुए मुझे खुशी हो रही है। इस लिंक एक्सप्रेस वे का शीघ्र ही शिलान्यास किया जाएगा। मुख्यमंत्री गोरखपुर पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए अपनी भूमि देने वाले किसानों के सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। सम्मान समारोह गीडा के सेक्टर सात में शनिवार को आयोजित था।

मुख्‍यमंत्री ने 40 किसानों को अपने हाथों किया सम्‍मानित

इस अवसर पर कुल पांच सौ किसानों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री के हाथों गोरखपुर, आजमगढ़, संतकबीर नगर व आंबेडकर नगर के 40 किसान सम्मानित हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निर्माण इसी माह शुरू हो जाएगा। साथ ही गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। विकास की प्रक्रिया से गोरखपुर को जोडऩे के लिए पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस वे का निर्माण हो रहा है, इसके साथ ही यहां 12,500 एकड़ में आर्थिक गलियारा भी बनेगा। जिन किसानों ने इस कार्य के लिए जमीन दी है, आज उनके पूर्वजों की आत्मा खुश हो रही होगी। जेबर में एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट निर्माण के लिए भी किसानों ने सहर्ष जमीन प्रदान की, वहां स्वीडन की कंपनी एयरपोर्ट बना रही है जो उत्तर प्रदेश सरकार को एक लाख करोड़ रुपये देगी। इस धन से प्रदेश का विकास किया जाएगा।

उपलब्धियों से कराया अवगत

उन्होंने भाजपा सरकार में प्रदेश व गोरखपुर में हो रहे विकास कार्यों व उपलब्धियों से भी लोगों को अवगत कराया। विकास कार्यों में उन्होंने किसानों, नौजवानों व उद्यमियों  सहित समाज के हर तबके का सहयोग मांगा। स्वागत यूपीडा के सीईओ अवनीश अवस्थी व धन्यवाद ज्ञापन गीडा के सीईओ संजीव रंजन ने किया। संचालन वरिष्ठ उद्घोषक सर्वेश दूबे ने किया। अवसर पर सदर सांसद रवि किशन, विधायक संत प्रसाद व शीतल पांडेय, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन सहित जिला प्रशासन, गीडा व यूपीडा के सभी अधिकारी उपस्थित थे।

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे- एक नजर

पूर्वांचल एक्‍सप्रेस-वे की कुल लंबाई 91 किमी है और इस पर कुल लागत 5876 करोड़ आएगा। छह लेन का स्ट्रक्चर बनेगा और चार लेन की सड़क बनेगी। सरयू नदी पर छह लेन का पुल बनेगा। पुल की लंबाई 1.4 किमी होगी और पुल की चौड़ाई 35 मीटर होगी। पुल की लागत 6500 करोड़ रुपये है और कार्यदायी संस्था एप्को व दिलीप बिल्डकान है।

कार्यदायी संस्थाओं को सौंपे गए अनुबंध पत्र

पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस वे की कार्यदायी संस्थाओं- एप्को व दिलीप बिल्डकान को मुख्यमंत्री की उपस्थिति में अनुबंध पत्र सौंपे गए। यूपीडा के सीईओ अवनीश अवस्थी ने एप्को के निदेशक अमित सिंह व दिलीप बिल्डकान के प्रबंध निदेशक जय प्रकाश मिश्र को अनुबंध पत्र सौंपा।

सम्मानित हुए राजस्व कर्मी

पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस वे में अहम भूमिका निभाने वाले गोरखपुर, आजमगढ़, संतकबीर नगर व आंबेडकर नगर के तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अनेक राजस्वकर्मियों को मुख्यमंत्री ने प्रशंसा पत्र प्रदान किया। इसमें तहसीलदार सदर संजीव कुमार दीक्षित, तहसीलदार खजनी केशव प्रसाद, नायब तहसीलदार सिकरीगंज सुमित कुमार सिंह, चकबंदी अधिकारी नरेंद्र सिंह, रजिस्ट्रार कानूनगो उमेश द्विवेदी, लेखपाल सदर तहसील असद अब्बास, कनिष्ठ सहायक भूमि अध्याप्ति आशीष कुमार पांडेय, अमीन रणविजय प्रताप व सौरभ कुमार गौड़ आदि शामिल थे।

मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित हुए ये किसान

गोरखपुर की सरोजनी दूबे, ऊषा सिंह, विश्वनाथ, सीताराम, भागवत, हरिश्चंद्र, कमला सिंह, हनुमान शुक्ल, पीर मुहम्मद, गिरजाशंकर ओझा, संतकबीर नगर के बलजीत, रामतीरथ, चंद्रिका यादव, चंद्रेश, रामकुमार, रोहिणी, नागर, मुंशी, रामचेत, आंबेडकर नगर के सुभाष सिंह, चंद्रमौल सिंह, लालमणि, हरिशंकर, संतराम, सभापति मौर्य, संतोष कुमार, विजयनरायण, रामपलट, हरीराम, आजमगढ़ के हरिश्चंद्र, चंद्रविजय सिंह, कौशिल्या देवी, शोभावती, रूद्रदेव मिश्र, मिट्ठू, हुबराज, हौशिला प्रसाद, रामअचल व जोखन को मुख्‍यमंत्री ने अपने हाथों सम्‍मानित किया। 

chat bot
आपका साथी