गोरखधाम और हमसफर एक्‍सप्रेस की समय सारिणी बदली, यह है नया समय

गोरखधाम और हमसफर एक्सप्रेस का समय बदल गया है। गोरखपुर- हिसार सुपरफास्ट स्पेशल गोरखपुर से अब शाम 4.35 बजे रवाना होगी। इसके अलावा हिसार- गोरखपुर सुपरफास्ट स्पेशल हिसार से शाम 5.00 बजे रवाना होगी। नई दिल्ली से रात 9.25 बजे रवाना होकर कानपुर लखनऊ के रास्ते दूसरे दिन गोरखपुर पहुंचेगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 10:10 AM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 07:10 PM (IST)
गोरखधाम और हमसफर एक्‍सप्रेस की समय सारिणी बदली, यह है नया समय
गोरखधाम और हमसफर एक्सप्रेस का समय बदल गया है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देश पर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने एक दिसंबर से कुछ ट्रेनों की समय सारिणी बदल दी है। जिसमें गोरखपुर से चलने वाली गोरखधाम और हमसफर एक्सप्रेस शामिल हैं।

नई समय सारिणी

02555 गोरखपुर- हिसार सुपरफास्ट स्पेशल गोरखपुर से शाम 4.35 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन खलीलाबाद से 5.15 बजे, बस्ती से 5.44 बजे से चलकर लखनऊ कानपुर के रास्ते दूसरे दिन सुबह नई दिल्ली से 5.40 बजे छूटकर 10.00 बजे हिसार पहुंचेगी।

02556 हिसार- गोरखपुर सुपरफास्ट स्पेशल हिसार से शाम 5.00 बजे रवाना होगी। नई दिल्ली से रात 9.25 बजे रवाना होकर कानपुर, लखनऊ के रास्ते दूसरे दिन सुबह 09.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

02571 गोरखपुर- आनन्दविहार टर्मिनस हमसफर स्पेशल गोरखपुर से शाम 06.45 बजे रवानाा होगी। यह ट्रेन बढ़नी, गोंडा, लखनऊ, कानपुर के रास्ते दूसरे दिन सुबह 8.25 बजे आनंदविहार टर्मिनस पहुंचेगी।

02572 आनन्दविहार टर्मिनस- गोरखपुर

हमसफर स्पेशल आनन्दविहार टर्मिनस से रात 8.00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन कानपुर, लखनऊ, गोंडा और बढ़नी के रास्ते दूसरे दिन सुबह 9.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

टिकट के साथ पकड़े गए दलाल

रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने छापेमारी कर भिन्न-भिन्न स्थलों से टिकट के साथ दलालों को पकड़ा है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार के अनुसार आरपीएफ पोस्ट, नकहा जंगल की टीम ने महराजगंज स्थित विद्यार्थी इंफार्मेशन एंड हेल्पलाइन सेंटर से एक दलाल को पकड़ा है। गोरखपुर की टीम ने आल इन वन इफार्मेंशन सेंटर से एक दलाल को 11 टिकट के साथ पकड़ा है। पकड़े गए दलालों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा आरपीएफ टीम को गश्त के दौरान एक 19 वर्ष की किशोरी मिली। पूछताछ में पता चला कि किशोरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट रुधौली थाना में दर्ज है। किशोरी को रुधौली थाना को सौंप दिया गया।

chat bot
आपका साथी