Today's Major Programs In Gorakhpur: कुलपति करेंगे एमएमएमयूटी की नई वेबसाइट का लोकार्पण, जानिए शहर में क्या होगा खास

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) अब अपनी नई वेबसाइट लांच करने जा रहा है। वेबसाइट का लोकार्पण आज सुबह 11 बजे कुलपति प्रो. जेपी पांडेय करेंगे। इसके अलावा मंगलवार को पांच घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 06:15 AM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 06:15 AM (IST)
Today's Major Programs In Gorakhpur: कुलपति करेंगे एमएमएमयूटी की नई वेबसाइट का लोकार्पण, जानिए शहर में क्या होगा खास
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) आज अपनी नई वेबसाइट करेगा लांच। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) अब अपनी नई वेबसाइट लांच करने जा रहा है। वेबसाइट का लोकार्पण आज सुबह 11 बजे कुलपति प्रो. जेपी पांडेय करेंगे। नई वेबसाइट डाटनेट और जे क्वेरी टेक्नोलाजी के आधुनिकतम संस्करण पर आधारित होगी। पिछले कुछ महीनों से विवि की वेबसाइट को यूजर फ्रेंडली बनाने और नया कलेवर देने की कवायद चल रही थी। नई वेबसाइट की सबसे बड़ी खासियत है कि इसे बनाते समय विवि के सभी शिक्षकों के सुझावों को ध्यान में रखा गया है।

इन इलाकों में नहीं रहेगी बिजली

मेडिकल कालेज रोड पर फोरलेन निर्माण में बिजली के कुछ पोल और तार बाधा बने हैं। इन पोल व तार को हटाने के लिए नगरीय विद्युत वितरण खंड चतुर्थ राप्तीनगर तेजी से काम कर रहा है। मंगलवार को इस वजह से पांच घंटे तक आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी राप्तीनगर के अधिशासी अभियंता मुदित तिवारी ने दी।

डाक्टर वीएस सिंह मार्ग का होगा लोकार्पण

महुई सुघरपुर वार्ड स्थित शिवाजी नगर कालोनी में मंगलवार को स्व. डा. विष्णुशंकर सिंह मार्ग का महापौर सीताराम जायसवाल लोकार्पण करेंगे। शाम पांच बजे होने वाले लोकार्पण समारोह में नगर निगम के उपसभापति अजय राय, पार्षद चंद्र प्रकाश सिंह भी मौजूद रहेंगे। यह जानकारी अमित कुमार सिंह ने दी। बताया कि डा. वीएस सिंह जिले के डिप्टी सीएमओ भी रह चुके हैं।

नवनियुक्त शिक्षकों को मिलेगा प्रमाण पत्र

नवनियुक्त शिक्षकों के डायट में चल रहे प्रशिक्षण के क्रम में पांचवें बैच के शिक्षकों को प्रशिक्षण पूरा करने के पश्चात मंगलवार को दोपहर दो बजे प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा। इस दौरान उनसे  प्रशिक्षण को लेकर फीड बैक भी लिया जाएगा। यह जानकारी डायट प्राचार्य डा.बीके सिंह ने दी।

किसान आंदोलन के चलते निरस्त रहेंगी ट्रेनें

पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते ट्रेनों का निरस्तीकरण जारी है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 19 जनवरी को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल तथा 21 जनवरी को चलने वाली 05212 अमृतसर- दरभंगा स्पेशल निरस्त रहेंगी। इसके अलावा कुछ ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी।

chat bot
आपका साथी