CBSE Board ने दी राहत, अब दूसरे शहर में भी परीक्षा दे सकेंगे छात्र Gorakhpur News

कोरोना वायरस इफेक्‍ट के चलते CBSE Board ने अपना नियम बदल दिया है। CBSE Board के छात्र अब दूसरे शहर में भी परीक्षा दे सकेंगे।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 01:28 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 09:06 AM (IST)
CBSE Board ने दी राहत, अब दूसरे शहर में भी परीक्षा दे सकेंगे छात्र Gorakhpur News
CBSE Board ने दी राहत, अब दूसरे शहर में भी परीक्षा दे सकेंगे छात्र Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की शेष रह गईं परीक्षाएं देने वाले विद्यार्थी अपना केंद्र परिवर्तित कराकर दूसरे शहर में भी परीक्षा दे सकेंगे। इसके लिए छात्रों को प्रवेश पत्र की छायाप्रति के साथ अपने विद्यालय में आवेदन करना होगा। विद्यालय उसे बोर्ड को भेजेगा, जिसके आधार पर छात्र या छात्रा केंद्र आवंटित हो जाएगा। बोर्ड का आदेश बुधवार को जनपद के 103 विद्यालयों में पहुंच गया। परीक्षा 1 से 15 जुलाई के बीच संचालित होगी।

कोरोना के चलते  लिया गया यह निर्णय

कोरोना महामारी के दृष्टिगत बोर्ड का यह निर्णय उन छात्रों के लिए लाभप्रद है, जो देश के किसी भी जिले में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। इस समय वह अपने गृह जनपद गोरखपुर में आ चुके हैं। ऐसे छात्र गृह जनपद में ही परीक्षा दे सकेंगे। बोर्ड ने आवेदन के लिए जो श्रेणी निर्धारित की है, उसके अनुसार ऐसे विद्यार्थी जो पूर्व में किसी अन्य प्रदेश के छात्रावास में रह रहे थे, जो राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित हैं तथा जो अपने विद्यालय के जिले से स्थानांतरित होकर किसी दूसरे जिले में निवास कर रहे हैं, आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा वे व्यक्तिगत छात्र जो अपने परीक्षा केंद्र के जिले से स्थानांतरित होकर किसी दूसरे जिले में निवास कर रहे हैं, वह भी निवेदन कर सकते हैं।

इस मोबाइल एप पर 20 जून से पता कर सकेंगे अपना सेंटर

विद्यालय को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके छात्र के केंद्र हेतु निवेदन जिले में परीक्षा केंद्र के लिए ई परीक्षा पोर्टल पर सही रूप में अपलोड कर दिया गया है। यह लिंक एक बार बंद हो जाने पर पुन: नहीं खुल पाएगा। विद्यार्थी अपने परीक्षा केंद्र के लोकेशन की सही जानकारी मोबाइल एप एक्जामिनेशन सेंटर लोकेटर ऑफ सीबीएसई से पता कर सकते हैं, जो 20 जून से खुलेगा।

सीबीएसई का यह निर्णय काफी महत्वपूर्ण है। कई प्रदेशों में कोरोना चरम पर है। जो छात्र कोटा और दिल्ली जैसे जगहों पर पढ़ रहे थे और लॉकडाउन की वजह से गृह जनपद वापस आ चुके हैं। उन्हें पुन: वापस जाकर परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी। अपने गृह जनपद में ही परीक्षा संपन्न करा सकते हैं। बोर्ड ने इसके लिए छात्रों द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि 9 जून निर्धारित की है। - अजय शाही, अध्यक्ष, गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन

chat bot
आपका साथी