कुशीनगर में लेखपाल पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाली महिला पर केस

कुशीनगर : सदर कोतवाली पुलिस ने नगर निवासी रीता श्रीवास्तव पर दु‌र्व्यवहार तथा सरकारी कार्य में बाधा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 05:00 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 05:00 AM (IST)
कुशीनगर में लेखपाल पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाली महिला पर केस
कुशीनगर में लेखपाल पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाली महिला पर केस

कुशीनगर : सदर कोतवाली पुलिस ने नगर निवासी रीता श्रीवास्तव पर दु‌र्व्यवहार तथा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने सहित कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। शहर लेखपाल अरविद पति त्रिपाठी ने उसके विरुद्ध तहरीर दी थी। आरोपित महिला के फालोवर्स (समर्थक) को भी मुकदमे में आरोपित बनाया गया है।

लेखपाल ने तहरीर में कहा है कि बीते शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में नगर निवासी सुनील बागड़िया द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के क्रम में सोमवार को राजस्व टीम के साथ दोपहर तीन बजे वह मौके पर शिकायत कर्ता व दूसरे पक्ष की रीता श्रीवास्तव से पूछताछ कर रहे थे। इस बीच रीता ने राजस्वकर्मियों के साथ दु‌र्व्यवहार करते हुए शिकायती पत्र फाड़ दिया। टीम में शामिल एक लेखपाल को जातिसूचक व अपशब्द भी कहे। इससे मौके पर अराजकता की स्थिति पैदा हो गई। इसकी सूचना तहसीलदार को दी गई। लेखपाल ने कहा है कि रीता ने इंटरनेट मीडिया पर मेरे खिलाफ अपशब्द पोस्ट किया, मेरे चरित्र पर गंभीर आरोप लगाए। इंटरनेट मीडिया पर किए गए इस पोस्ट पर उसे फालोवर्स द्वारा अपशब्द लिख कर मुझे तथा उच्चाधिकारियों के सम्मान को ठेस पहुंचाया गया। कोतवाल अनुज कुमार सिंह ने कहा कि शहर लेखपाल की तहरीर पर आरोपित रीता के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, एससी-एसटी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दर्ज मुकदमे में फालोवर्स भी आरोपित हैं, विवेचना की जा रही है।

बाइक की भिड़ंत में दो घायल

तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के सोहंग मोड़ के समीप फोरलेन पर शनिवार को दो बाइक की भिड़ंत में दो लोग घायल हो गए। पटहेरवा थाना क्षेत्र के माधोपुर के सचिन यादव जोकवा खुर्द गांव से लौट रहे थे। उसी दौरान कसया की तरफ से आ रहे समउर बाजार निवासी अनिल यादव की बाइक से भिड़ंत हो गई। दोनों घायल हो गए। दोनों बाइक को पुलिस ने कब्जे में लिया है।

chat bot
आपका साथी