कार्ड बांटा 500 और शादी में अनुमति मिली केवल 50 लोगों की, संशय में हैं लोग Gorakhpur News

पिछले साल की तरह इस बार भी बस्‍ती जिले में कोरोना के चलते मांगलिक कार्यक्रमों में अड़चनें आ गई है। किसी ने 500 कार्ड बांट दिए हैं। किसी के घर इसी माह में तो किसी के घर मई में शादी की तिथि निर्धारित है।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 10:10 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 10:10 AM (IST)
कार्ड बांटा 500 और शादी में अनुमति मिली केवल 50 लोगों की, संशय में हैं लोग Gorakhpur News
कार्ड बांट दिए काफी, अनुमति मिली सिर्फ 50 लोगों की। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन : पिछले साल की तरह इस बार भी बस्‍ती जिले में कोरोना के चलते मांगलिक कार्यक्रमों में अड़चनें आ गई है। किसी ने 500 कार्ड बांट दिए हैं तो उसे अनुमति महज 50 की मिली है। किसी के घर इसी माह में तो किसी के घर मई में शादी की तिथि निर्धारित है। ऐसे में उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि वे क्या करें। अभी भी कई परिवार असमंजस में हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार की ओर से आए दिन नए-नए दिशा-निर्देश आ रहे हैं। ऐसे में लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि शादी टालें या फिर इसके लिए कोविड-19 के गाइड लाइन के अनुसार अधिकारियों से अनुमति लें।

मुसीबत बनकर खड़ा हो गया है कोरोना कर्फ्यू

शादी समारोह वाले परिवारों के लिए कोरोना संक्रमण मुसीबत बन गया है। जिन परिवारों में रविवार को शादी हैं। उनके सामने रविवार को लगने वाले कोरोना कर्फ्यू मुसीबत बनकर खड़ा हो गया है। उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि क्या करें। रिश्तेदारों में शादी का कार्ड भी बंट चुका हैं। मैरेज हाल, टेंट, लाइट, हलवाई, बारात के लिए गाड़‍ियां, डीेजे आदि भी बुक कर दिए गए हैं, लेकिन कोरोना ने उनकी तैयारियों पर पानी फेर दिया है। कुछ लोगों ने कोरोना को देखते हुए एहतियातन सरकारी निर्देशों के अनुसार जरूरी व्यवस्थाएं भी की, मगर अचानक कार्यक्रम के लिए प्रशासन की अनुमति लेने और कार्यक्रम में एक पक्ष से महज 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति ने आयोजकों को मुसीबत में डाल दिया है। वे समझ नहीं पा रहे हैं कि जिनको कार्ड दिया है उन्हें मना कैसे करें। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार ही कार्यक्रमों की अनुमति संबंधित एसडीएम, थाना प्रभारी की रिपोर्ट के आधार पर दे रहें हैं।

समझ में नहीं आ रहा, क्‍या करें

मुंडेरवा के रहने वाले फूलचंद्र ने कहा कि 22 अप्रैल को उनके बेटी की शादी है। गांव के लोगों साथ ही सभी रिश्तेदारों और हित मित्रों में कार्ड बंट गया है, जबकि प्रशासन ने केवल 50 लोगों की अनुमति दी है,ऐसे में समझ में नहीं आ रहा है कि वह क्या करें।

1600 कार्ड छपवा लिया

सिक्टा गनेशपुर के रहने वाले व्यापारी नेता सुभाषचंद्र शुक्ल ने कहा कि उनके परिवार में शादी पड़ी है। उन्होनें इसके लिए 1600 कार्ड छपवा लिया था। उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि कार्ड किसे दूं और किसी न दूं।

यह है नियम व निर्देश

जिन परिवारों में शादी समारोह या अन्य कोई कार्यक्रम हैं, वे कोरोना के नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम कराएंगे। बंद हाल में अधिकतम 50 और खुले में क्षमता के 50 फीसद, अधिकतम 100 लोगों की अनुमति है। मास्क और सैनिटाइजर की भी व्यवस्था आयोजक करें। बरात में भी महज 50 लोगों के शामिल होने का निर्देश है।

chat bot
आपका साथी