Gorakhpur University: बीबीए प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलाजी में ले सकेंगे प्रवेश

Gorakhpur University admission date गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक परास्नातक के विभिन्न विषयों में प्रवेश को लेकर दूसरे चरण की काउंसिलिंग का आयोजन दीक्षा भवन समेत विभिन्न विभागों में संपन्न हो गया। देर शाम विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मेरिट सूची जारी कर दी गई।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 08:30 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 09:03 PM (IST)
Gorakhpur University: बीबीए प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलाजी में ले सकेंगे प्रवेश
गोरखपुर विश्वविद्यालय ने प्रवेश के ल‍िए मेरिट सूची जारी कर दी है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। Gorakhpur University admission date: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक, परास्नातक के विभिन्न विषयों में प्रवेश को लेकर दूसरे चरण की काउंसिलिंग का आयोजन दीक्षा भवन समेत विभिन्न विभागों में संपन्न हो गया। देर शाम विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मेरिट सूची जारी कर दी गई। बीबीए की प्रवेश परीक्षा में शामिल ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें सीटें भर जाने की वजह से प्रवेश नहीं मिल सका है। ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलाजी में 20 अक्टूबर को प्रवेश ले सकते हैं।

बीए प्रथम वर्ष

20 अक्टूबर

(10:30 से 2 बजे)

अनारक्षित संवर्ग-84 अंक तक

अन्य पिछड़ा वर्ग-72 अंक तक

अनुसूचित जाति-60 अंक तक

अनुसूचित जनजाति-समस्त

ईडब्लूएस संवर्ग-समस्त

एमएससी (पर्यावरण विज्ञान विषय)

20 अक्टूबर

(11 से 1 बजे)

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति-मेरिट के अनुसार सीटों की उपलब्धता के आधार पर

एमएससी (प्राणी विज्ञान)

20 अक्टूबर

(11 से 1 बजे)

अनारक्षित-138 या अधिक अंक

ईडब्लूएस-120 या अधिक अंक

एमए दर्शनशास्त्र

20 अक्टूबर

(10.30 से 2 बजे)

समस्त छात्र एवं छात्राएं

बीबीए

20 अक्टूबर

(11 से 12 बजे )

ईडब्लूएस (द्वितीय प्रतीक्षा सूची)- 90

अनुसूचित जाति प्रथम प्रतीक्षा सूची- 58

विशेष संवर्ग (बिहार या अन्य प्रदेश के छात्र)- दो छात्र वरीयता क्रम से

एमए ( सतत शिक्षा एवं प्रसार कार्य)

20 अक्टूबर

(10 से 1 बजे)

छूटे हुए अभ्यर्थी

बीसीए

20 अक्टूबर

(10 से 11 बजे )

अनारक्षित संवर्ग छूटे हुए अभ्यर्थी-114 या इससे अधिक मेरिट के क्रम में सीट की उपलब्धता तक

अनुसूचित जनजाति-42 या इससे अधिक मेरिट के क्रम में सीट की उपलब्धता तक

एमएससी रसायन विज्ञान

20 अक्टूबर

(10 से 11 बजे)

अनारक्षित-98 अंक तक

अन्य पिछड़ा वर्ग-92 अंक तक

अनुसूचित जाति एवं जनजाति -समस्त अभ्यर्थी

ईडब्लूएस- 86 अंक तक

एमए दृश्यकला (20 अक्टूबर)- 11 बजे से

अनारक्षित वर्ग के 7, ओबीसी और अनुसूचित जाति की रिक्त तीन-तीन सीट पर प्रवेश वरीयता क्रम में होगा

एमए मंचकला (20 अक्टूबर)-सभी अभ्यर्थी

एमएससी (भौतिकी)-20 अक्टूबर (10.30 से 2 बजे)

अति पिछड़ा वर्ग की रिक्त दो सीट पर-104 या अधिक

एमए समाजशास्त्र विभाग-20 अक्टूबर

(रिपोर्टिंग टाइम: 11 बजे)

अनारक्षित- 88

अन्य पिछड़ा वर्ग- 76

अन्य पिछड़ा वर्ग (दृष्टि बाधित)-समस्त

अनुसूचित जाति- समस्त

अनुसूचित जनजाति-समस्त

ईडब्ल्यूएस- समस्त

संस्कृत एवं प्राकृत भाषा विभाग (20 अक्टूबर)- 11 से 2 बजे तक

परास्नातक प्रथम वर्ष एवं पीजी डिप्लोमा इन ज्योतिष वास्तु एवं कर्मकांड

बीजे (20 अक्टूबर)

अन्य पिछड़ा संवर्ग- उतीर्ण सभी अभ्यर्थी(11 से 1 बजे)

अनुसूचित जाति/ जनजाति/ ईडब्लूएस/ दिव्यांग/ कर्मचारी पाल्य/ अन्य विशेष संवर्ग- उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थी

(2 से 3 बजे तक)- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, भूतपूर्व सैनिक पाल्य, कारगिल शहीद पाल्य, सैनिक पाल्य एवं विशेष आरक्षित संवर्ग में स्थान रिक्त रहने पर यह स्थान अनारक्षित संवर्ग से होगा। कट आफ अनारक्षित संवर्ग-81 अंक या इससे अधिक

एमए हिंदी (20 अक्टूबर)

ओबीसी/ एससी/ एसटी/ ईडब्लूएस-उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थी

अनारक्षित संवर्ग- 88 अंक या इससे अधिक

अन्य विशेष संवर्ग-स्थान रिक्त होने पर वरीयता क्रम से उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थी

बीकाम (20 अक्टूबर)

अनारक्षित-116 अंक या अधिक

ओबीसी-98

ईडब्लूएस -92

अनुसूचित जाति- 68

अनुसूचित जनजाति -58

अन्य प्रदेशों के छात्र-अधिसंख्य संवर्ग।

chat bot
आपका साथी