गोरखपुर से स्पाइस जेट की सभी फ्लाइट कैंसिल, इंडिगो की भी दो फ्लाइट रद

स्पाइस जेट एयरलाइंस से 28 सितम्बर को गोरखपुर से मुंबई और दिल्ली के लिए होने वाली अपनी सभी चार उड़ानों को रद्द किया है। एयरलाइंस ने किस कारण से अपनी उड़ानों को रद्द किया है इसकी भी जानकारी पैसेंजर्स को नहीं दी है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 11:16 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 09:23 AM (IST)
गोरखपुर से स्पाइस जेट की सभी फ्लाइट कैंसिल, इंडिगो की भी दो फ्लाइट रद
स्‍पाइस जेट ने गोरखपुर से अपनी सभी फ्लाइट रद कर दी है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर से मुंबई और दिल्ली जाने वाली स्पाइस जेट एयरलाइंस की सभी चार उड़ानें 28 सितंबर को रद रहेंगी। इसके अलावा इंडिगो एयरलाइंस ने भी हैदराबाद और बंगलूरू की अपनी दो उड़ानों को निरस्त कर दिया है। फ्लाइट कैंसिल होने की वजह के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है। फ्लाइट निरस्त होने की सूचना मिलते ही यात्री परेशान हो गए। एयरपोर्ट के डायरेक्टर प्रभाकर वाजपेई ने कहा अचानक उड़ान निरस्त होने से बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी है। उन्होंने एयरलाइंस अधिकारियों को इससे अवगत कराया है।

नहीं बताया कारण

स्पाइस जेट एयरलाइंस से 28 सितम्बर को गोरखपुर से मुंबई और दिल्ली के लिए होने वाली अपनी सभी चार उड़ानों को रद्द किया है। एयरलाइंस ने किस कारण से अपनी उड़ानों को रद्द किया है इसकी भी जानकारी पैसेंजर्स को नहीं दी है। इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानें अमूमन नियमित रहती हैं लेकिन 28 सितंबर को इस एयरलाइंस ने अपनी हैदराबाद और बंगलूरू की उड़ानों को अचानक निरस्त किये जाने की घोषणा कर दी है।

बिना पूर्व सूचना के न‍ि रस्‍त हुई फ्लाइट

स्पाइस जेट एयरलाइंस द्वारा की जा रही इस तरह की मनमानी की शिकायत अक्सर पैसेंजर्स द्वारा की जा रही है। पैसेंजर्स की शिकायत है कि बिना किसी पूर्व सूचना के मनमाने तौर पर अंतिम वक्त में संबंधित उड़ान को कैंसिल कर उसकी सूचना उन्हें दी जाती है। जिसके बाद यात्रा रद्द करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है।

पैसेंजर्स को नहीं द‍िया कोई विकल्प

जिससे जरूरी काम से दूसरे शहरों को जाने वाले और दूसरे शहर गए लौटने वालों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं यदि किसी कारण से उड़ान रद्द भी की गयी तो पैसेंजर्स को कोई विकल्प नहीं दिया जा रहा है जबकि उन्हें कनेक्टिंग फ्लाइट में शिफ्ट किया जा सकता है। अचानक उड़ानों के कैंसिल किये जाने से मंहगा टिकट लेकर दूसरी एयरलाइंस का सहारा लेना लोगों की मजबूरी बन जा रही है।

इस संबंध में डायरेक्टर एयरपोर्ट प्रभाकर बाजपेई ने कहा एयरलाइंस द्वारा औचक तौर पर उड़ानों के निरस्त किये जाने की शिकायत अक्सर उनसे की जा रही है। उन्होंने एयरलाइंस के जिम्मेदारों से अपील की है कि वह ऐसा न करें। यदि किसी कारण से फ्लाइट को निरस्त करना पड़ रहा है तो पहले यात्रियों को अल्टरनेट कनेक्शन दें या उन्हें समय से पूर्व इसकी सूचना दें।

chat bot
आपका साथी