एनसीसी दिवस पर कैडेटों को पढ़ाया गया अनुशासन का पाठ, परेड व पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बस्ती के एपीएन पीजी कालेज व शिव हर्ष किसान पीजी कालेज में 27 नवंबर को एनसीसी दिवस मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ही कैडेटों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया गया। आयोजन में सभी कैडेट उत्‍साहित दिखे।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 11:05 AM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 11:05 AM (IST)
एनसीसी दिवस पर कैडेटों को पढ़ाया गया अनुशासन का पाठ, परेड व पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
शिवहर्ष किसान इंटर कालेज में एनसीसी दिवस पर परेड करते कैडेट्सस। जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। बस्ती के एपीएन पीजी कालेज व शिव हर्ष किसान पीजी कालेज में 27 नवंबर को एनसीसी दिवस मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ही कैडेटों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया गया। 47वीं बटालियन नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले कारगिल सौर्य स्तम्भ पर 47वीं बटालियन के सूबेदार अनुज राणा तथा एनसीसी आफिसर लेफ्टिनेंट जितेंद्र कुमार सिंह शाही ने रीथ चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर एनसीसी के कैडेट्स दशरथ, अवधेश, संगम, प्रगति, नीरज जायसवाल, सुरेंद्र, कन्हैयालाल, कन्हैयालाल यादव, शुभम अग्रहरि, करिश्मा आदि कैडेटों ने सलामी दी।

1948 से मनाया जा रहा एनसीसी दिवस

सूबेदार सूरज प्रकाश, बीएचएम रोशन तमंग, हवलदार प्रवीण तमंग, ज्ञान बहादुर थापा, सीनियर अंडर आफिसर अंकित यादव, एनसीसी आफिसर लेफ्टिनेंट राजेंद्र बौद्ध, डा. धर्मेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे। परेड के दौरान लेफ्टिनेंट जितेंद्र कुमार सिंह शाही ने किसान इंटर कालेज व केडीसी व एपीएन कालेज के सभी कैडेट्स को बताया कि पहला एनसीसी दिवस 1948 में मनाया गया था । इस दिन एनसीसी के मुख्यालय दिल्ली में जोर शोर से उत्सव किया गया था जहां पर एनसीसी कैडेट्स का शक्ति प्रदर्शन किया गया था। शाही ने यह भी बताया कि तब से एनसीसी दिवस प्रत्येक वर्ष नवंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है।

कैडेट श्रद्धा पांडेय ने पेंटिंग प्रतियोगिता में जीता प्रथम पुरस्‍कार

इससे पहले आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में किसान इंटर कालेज की कैडेट श्रद्धा पांडेय ने प्रथम,अंजली ने द्वितीय,सचिन ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। माधुरी मौर्य चतुर्थ व स्नेहा वर्मा पंचम एवं किसान पीजी कालेज के कैडेट्स अन्वेशा शुक्ला छठवें स्थान पर रहे। सीनियर अंडर आफिसर साहिल वर्मा, दशरथ, कृष्णा चौधरी, श्रीश सिंह, अभय प्रताप सिंह, विकास गिरि आदि मौजूद रहे।

राष्‍ट्र निर्माण में है एनसीसी का योगदान

एपीएन पीजी कालेज के प्राचार्य डा. अजय प्रताप सिंह ने राष्ट्र निर्माण में एनसीसी के योगदान पर प्रकाश डाला। कहा कि एनसीसी कैडेट अपने निष्ठा, परिश्रम पर आगे बढ़ अपने जीवन में कठिन से कठिन चुनौतियों का सामाना कर सकते हैं। ले. डा. सौम्या पाल ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में बुलंदी पर पहुंच रही हैं। सिर्फ अब उनको आत्मविश्वास अपने अंदर पैदा करना होगा। इस दौरान डा. बलराम चौधरी, डा. राजीव सिंह, डा. रघुनाथ चौधरी, सूर्य प्रताप सिंह विशाल सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी