महराजगंज में रैली निकाल कर लोगों को मतदाता बनने के लिए किया जागरूक

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि मतदान एक बेहद महत्वपूर्ण अधिकार है। इसलिये ये जरूरी है कि कोई भी 1

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 11:51 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 11:53 PM (IST)
महराजगंज में रैली निकाल कर लोगों को मतदाता बनने के लिए किया जागरूक
महराजगंज में रैली निकाल कर लोगों को मतदाता बनने के लिए किया जागरूक

महराजगंज: जिले के 1350 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों, 244 माध्यमिक विद्यालयों 90 डिग्री कालेजों/अन्य शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थाओं द्वारा मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने हाथों में दफ्ती पर लगे स्लोगन, पोस्टर एवं बैनर के साथ जागरूकता नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया।

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने पं. दीन दयाल उपाध्याय इंटर कालेज में रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में पं. दीनदयाल इंटर कालेज, महराजगंज इंटर कालेज, गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंका, महाराणा प्रताप इंटर कालेज की छात्र-छात्राएं शामिल रहीं। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान एक बेहद महत्वपूर्ण अधिकार है। इसलिये ये जरूरी है कि कोई भी 18 वर्ष से अधिक उम्र का व्यक्ति मतदाता सूची से बाहर न रहे। उन्हें मतदाता बनाएं। जनपद में महिला मतदाताओं की संख्या कम है, जिसे बढ़ाने की आवश्यकता है। एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी छात्रों व नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल करने हेतु बूथ स्तर पर सभी को जागरूक करें।

जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जनपद जनपद की समस्त तहसीलों पर स्थित विद्यालयों में सम्बन्धित तहसील के उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार द्वारा मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, अपर जिलाधिकारी पंकज कुमार वर्मा, तहसीलदार सदर व जिला सूचना अधिकारी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

दिग्विजय नाथ इंटरमीडिएट कालेज चौक बाजार के प्रधानाचार्य डा. हरिन्द्र यादव तथा गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ महाविद्यालय के प्राचार्य डा. बसंत नारायण सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में विद्यालय के लगभग 500 से अधिक विद्यार्थी शामिल रहे। रैली विद्यालय के मुख्य द्वार से चौक बाजार मुख्य मार्ग होते हुए ठेकी चौराहे तक पहुंची। इसके बाद चौक नगर पंचायत के मुख्य कस्बे के रास्ते गोरखनाथ मंदिर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चौक थाना होते हुए पुन: विद्यालय में आई। रैली में एनसीसी के शेषनाथ एवं तुलसी प्रसाद, राष्ट्रीय सेवा योजना के जगदंबिका सिंह एवं रामसुखी यादव, स्काउट एवं गाइड्स के विनोद कुमार विमल के साथ ही एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाइड के स्काउट्स और गाइड, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएं शामिल रहे। महामाया आइटी पालीटेक्निक महराजगंज के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली। रैली को प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया। इस दौरान प्रवक्ता आरपी मौर्या, डा. महेंद्र सिंह, देश दीपक सिंह, संजीव कुमार कुशवाहा, सूर्यप्रताप यादव, विनय कुमार आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी