इस जिले में सब्जियों के लिए भी मनमानी कीमत वसूल रहे कारोबारी Gorakhpur News

संतकबीर नगर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से आम जनमानस को बचाने के लिए जब से साप्ताहिक बंदी की जाने लगी तब से कारोबारी सब्जी सहित अन्य खाद्य वस्तुओं की मनमानी कीमत वसूल रहे हैं। सब्जी का दोगुना मूल्य तक लिया जा रहा है।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 05:10 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 05:10 PM (IST)
इस जिले में सब्जियों के लिए भी मनमानी कीमत वसूल रहे कारोबारी Gorakhpur News
पुरानी सब्जी मंडी में लगीं दुकानें। जागरण

दिलीप पांडेय, गोरखपुर : संतकबीर नगर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से आम जनमानस को बचाने के लिए जब से साप्ताहिक बंदी की जाने लगी, तब से कारोबारी सब्जी सहित अन्य खाद्य वस्तुओं की मनमानी कीमत वसूल रहे हैं। हालत यह है कि नवीन सब्जी मंडी से डेढ़ किमी की दूरी पर डेढ़ गुना और पांच किमी की दूरी पर सब्जी का दोगुना मूल्य लिया जा रहा है। जिला प्रशासन इनकी मनमानी पर अंकुश लगाने में फिलहाल नाकाम साबित हुआ है।

निर्धारित मूल्‍य से अधिक कीमत वसूल रहे हैं कारोबारी

गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरैया बाईपास के निकट स्थित नवीन सब्जी मंडी में सब्जी का जो थोक व फुटकर मूल्य निर्धारित है, उससे अधिक कीमत शहर और देहात में कारोबारी वसूल रहे हैं। नवीन सब्जी मंडी से महज दो किमी की दूरी पर खलीलाबाद के मुखलिसपुर तिराहा स्थित पुरानी सब्जी मंडी में आलू 18 रुपये, प्याज 22 रुपये, टमाटर 15 रुपये, बैगन 25 रुपये, करैला 20 रुपये, लौकी 15 रुपये प्रति किलो भाव में कारोबारी बेच रहे थे। वहीं नवीन सब्जी मंडी से करीब पांच किमी दूरी पर स्थित पायलपार में आलू 20 रुपये, प्याज 25 रुपये, टमाटर 20 रुपये, बैगन 30 रुपये, करैला 30 रुपये, लौकी 20 रुपये, कद्दू 20 रुपये, कटहल 40 रुपये, तरोई 20 रुपये प्रति किलो के दर पर कारोबारी बेंच रहे हैं।

क्या कहते हैं लोग

खलीलाबाद ब्लाक के कटहरिया गांव के दयाशंकर चौधरी का कहना है कि कारोबारी मनमानी कीमत वसूल रहे हैं। इसी ब्लाक के नकहां गांव के रामचंद्र यादव का कहना है कि साप्ताहिक बंदी का कारोबारी गलत फायदा उठा रहे हैं। नाथनगर ब्लाक के ठाठर गांव के लवकुश त्रिपाठी का कहना है कि सब्जी की कीमत पर कोई नियंत्रण नहीं है। जिला प्रशासन मनमानी कीमत वसूली पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हुआ है।

नवीन सब्जी मंडी में इतना है सब्जियों का थोक व फुटकर मूल्य

सब्जी : थोक भाव (प्रति क्विंटल): फूटकर मूल्य(प्रति किलो)

आलू : 1300 रुपये            : 16 रुपये

प्याज : 1700 रुपये            : 20 रुपये

टमाटर : 600-700 रुपये    : 10 रुपये

धनिया : 1000 रुपये         : 40 रुपये

मिर्चा : 1500-1600 रुपये   : 20 रुपये

बैगन : 1400 रुपये            : 20 रुपये

अदरक : 2000 रुपये         : 40 रुपये

नीबू :   3000 रुपये           : 40 रुपये

करैला : 1000 रुपये          : 15 रुपये

लौकी : 600 रुपये             : 10 रुपये

कद्दू : 700 रुपये                : 10 रुपये

कटहल : 1200-1400 रुपये  : 20 रुपये

तरोई : 1000-1250 रुपये     : 16 रुपये

अरूई : 1200-1500 रुपये    : 20 रुपये

मूली : 700-900 रुपये         : 20 रुपये

चुकंदर : 2400-2500 रुपये  : 40 रुपये

अनुचित मूल्‍य लेने वालों पर होगी कार्रवाई

संतकबीर नगर की डीएम दिव्या मित्तल ने कहा कि वह भ्रमण कर खाद्य वस्तुओं के कीमत का जायजा ले रही हैं। कोरोना संकट काल में जो लोग अनुचित मूल्य लेते हुए पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी