बस्‍ती में चुनावी रंजिश में जमकर बहा खून, एक की मौत

रुधौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में दो पक्षों में चुनावी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्षों से करीब दर्जनभर लोग घायल हो गए। वहीं एक व्‍यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर वहां पुलिस बल पहुंचा गया और मामले की छानबीन की जा रही है।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 05:39 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 05:39 PM (IST)
बस्‍ती में चुनावी रंजिश में जमकर बहा खून, एक की मौत
मृतक नीरज के भाई विपिन सिंह। जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता : बस्‍ती जिले के रुधौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में देर रात चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ। जमकर लाठी-डंडा और ईंट-पत्थर चले, जिसमें एक पक्ष के 50 वर्षीय नीरज सिंह उर्फ शत्रुघ्‍न सिंह पुत्र बृजेश बहादुर सिंह के सिर में गंभीर चोटें आईं। उन्‍हें सीएचसी रुधौली ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

भैस का दूध निकालकर वापस आ रहे थे नीरज

नीरज सिंह उर्फ शत्रुघ्‍न सिंह रात 8.30 बजे के करीब घर से 50 मीटर दूर स्थित घारी में भैस का दूध निकाल कर वापस आ रहे थे। इसी बीच दूसरे पक्ष के अभिषेक सिंह से उनकी कुछ कहासुनी हो गई, जिससे दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनो तरफ से लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर चलने लगे। घटना में दर्जनभर लोग घायल हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी, धनंजय सिंह कुशवाहा, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्र, कोतवाल शिवाकांत मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक सोनहा रामकृष्ण मिश्र, मुंडेरवा सत्येंद्र कुंवर, थानाध्यक्ष वाल्टरगंज दुर्विजय, पैकोलिया प्रदीप सिंह, लालगंज रोहित उपाध्याय पुलिस टीम के साथ गांव में पहुंच गए। एएसपी और सीओ ने घटना के संबंध में दोनों पक्षों के साथ ही गांव के लोगों से भी पूछताछ की। वहीं घायलों को अस्पताल भेजने के बाद रुधौली पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

बेटे की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

मृतक के पुत्र अजीत सिंह की तहरीर पर रामकेवल पुत्र अवधन, अभिषेक पुत्र रामकेवल, संतोष सिंह पुत्र दशरथ ,झिनकू उर्फ कमलाकर सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह, अनिल सिंह पुत्र बेचन सिंह, अमित उर्फ रतनाकर पुत्र कपिल देव सिंह सहित छह लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट और हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। जबकि दूसरे पक्ष के अभय सिंह पुत्र संतोष सिंह की तहरीर पर अमरदीप ,पंकज पुत्रगण शेर बहादुर, विपिन, दीपक, नीरज, पुत्रगण गिरिजेश बहादुर सिंह, सुरेंद्र पुत्र राम लखन विमल पुत्र रामचंद्र ऋषभ पुत्र अरविंद किशन सिंह पुत्र नीरज सिंह सहित नौ नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ बलवा, पथराव, गंभीर चोट पहुंचाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। मारपीट में दूसरे पक्ष के रामकेवल व जीतबहादुर सिंह को गंभीर चोटें लगीं हेँ। रामकेवल को मेडिकल कालेज गोरखपुर व जीत बहादुर सिंह को मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर किया गया है। अभिषेक, अक्षय, संतोष का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस ने तीन आरोपितों को भेजा जेल

रुधौली पुलिस ने मामले में क्रास केस दर्ज करने के बाद एक पक्ष के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें संतोष सिंह, झिनकू उर्फ कमलाकर सिंह, अमित उर्फ रत्नाकर सिंह शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी