गोरखपुर में बदमाशों ने भाजपा नेता की बाइक व मोबाइल लूटी, दर्ज हुआ चोरी का मुकदमा Gorakhpur News

मंगलवार की रात 930 बजे के आसपास अपने भाई रणजीत सिंह के साथ बाइक से घर जा रहे थे। वह अभी फरसाडाड़ पुल के करीब 300 मीटर दक्षिण पहुंचे ही थे कि एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आए और गाड़ी को रोक लिया।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 03:32 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 06:58 PM (IST)
गोरखपुर में बदमाशों ने भाजपा नेता की बाइक व मोबाइल लूटी, दर्ज हुआ चोरी का मुकदमा Gorakhpur News
लूट के शिकार भाजपा नेता लालमन सिंह अपने भाई रणजीत सिंह के साथ।

गोरखपुर, जेएनएन। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के फरसाडाड़ पुल के दक्षिण बाइक सवार बदमाशों ने असलहा सटाकर बदमाशों ने बाइक व मोबाइल लूट लिया है। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।

हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के ग्रामसभा पचौरी निवासी लालमन सिंह पुत्र स्व.उदय शंकर सिंह खजनी ब्लाक के भाजपा के मंडल महामंत्री हैं । वह गीडा स्थित एक फैक्ट्री में मैनेजर के पद पर तैनात है। मंगलवार की रात 9:30 बजे के आसपास अपने भाई रणजीत सिंह के साथ बाइक से घर जा रहे थे। वह अभी फरसाडाड़ पुल के करीब 300 मीटर दक्षिण पहुंचे ही थे कि एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आए और गाड़ी को रोक लिया। पीछे बैठे एक बदमाश ने लालमन को असलहा सटा दिया। इसके बाद एक युवक बाइक से उतरा और दोनों भाइयों को धक्का देकर गिरा दिया। पाकेट से मोबाइल निकालने के बाद बाइक लेकर भाग गए। 112 नंबर की सूचना के बाद थानाध्यक्ष और क्षेत्राधिकारी खजनी ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल किया। पीड़ित की तरफ थाने में लूट की तहरीर दी गई है। थानाध्यक्ष हरपुर बुदहट प्रवेश कुमार सिंह ने कहा कि लालमन की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है।

भाजपा नेता को ही नहीं मिल रहा न्‍याय

लूट की घटना को पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। यह स्थिति भाजपा के मंडलीय पदाधिकारी के साथ हुआ है तो अन्‍य के साथ क्‍या स्थिति होगी, आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है।

किशोरी का अपहर्ता गिरफ्तार

सहजनवां थाना क्षेत्र के घघसरा चौकी पुलिस ने क्षेत्र के एक किशोरी के अपहरण करने के आरोपित को बुधवार को गिरफ्तार कर किया। एक गांव की रहने वाली किशोरी का सोमवार को अपहरण कर लिया। पीड़िता के मामा भीम भारती की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। प्रभारी निरीक्षक एसके यादव ने बताया कि बुधवार को सुबह दस बजे बिसरी गांव निवासी आरोपित अरुण कुमार पुत्र शिव सहाय के घर छापेमारी किया गया। घर के अंदर से किशोरी को बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार किया गया।

chat bot
आपका साथी