अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने में जुटे भाजपाई, मंडल स्तर पर आयोजित होंगे शिविर

आगामी 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से लेकर 6 जुलाई भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस तक भाजपा गोरखपुर क्षेत्र इकाई की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस निमित्त बेनीगंज स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर गोरखपुर महानगर और क्षेत्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 09:20 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 09:20 PM (IST)
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने में जुटे भाजपाई, मंडल स्तर पर आयोजित होंगे शिविर
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डा. धर्मेंद्र सिंह। जागरण

गोरखपुर, जेएनएन : आगामी 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से लेकर 6 जुलाई भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस तक भाजपा गोरखपुर क्षेत्र इकाई की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस निमित्त बेनीगंज स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर गोरखपुर महानगर और क्षेत्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें कार्यक्रमों की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया।

हर जिले में मंडल स्तर पर आयोजित होंगे शिविर

इस बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष डा. धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इसके तहत गोरखपुर क्षेत्र के हर जिले में मंडल स्तर पर योग शिविर आयोजित होंगे। इसी तरह 23 जून भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस से लेकर 6 जुलाई उनके जन्मदिवस तक पौधारोपण का अभियान चलेगा। इस अभियान के अंतर्गत हर बूथ स्तर पर पौधारोपण का कार्यक्रम होगा।

25 जून को काला दिवस मनाने के लिए आयोजित होंगे कार्यक्रम

क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 25 जून को ही देश आपातकाल लगा था, लिहाजा इसे काला दिवस के रूप में मनाने के लिए हर जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम होंगे। इसी प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनने के लिए इस माह के अंतिम रविवार को बूथ वार कार्यक्रम होंगे। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी भी सौंपी।

जिला पंचायत सदस्‍य राजेंद्र प्रसाद गुप्ता भाजपा में हुए शामिल

बैठक के प्रारंभ में क्षेत्रीय अध्यक्ष ने निर्दल जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र प्रसाद गुप्ता वार्ड संख्या 67 सरदार नगर, गोरखपुर को भाजपा का पटका पहनाकर दल में शामिल कराया। अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री प्रदीप शुक्ला, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, मीडिया प्रभारी डा. बच्चा पांडेय नवीन, कार्यालय सह मंत्री पंकज जायसवाल, महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा, देवेश श्रीवास्तव, मंत्री रणविजय सिंह, अजय श्रीवास्तव, पवन चतुर्वेदी, शिवम पांडेय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी