दो वाहन चोरों ने उडाई थी बाइक, 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार

बस्ती जिले में पुरानी बस्ती पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। 27 नवंबर को पुरानी बस्ती क्षेत्र से बाइक चोरी होने की सूचना पर पुलिस टीम सक्रिय हुई और 28 नवंबर को बाइक चोरों को ढूंढ निकाला।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 04:58 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 04:58 PM (IST)
दो वाहन चोरों ने उडाई थी बाइक, 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार
दो वाहन चोरों ने उडाई थी बाइक, 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार। प्रतीकात्‍मक फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। बस्ती जिले में पुरानी बस्ती पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी आलोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 27 नवंबर को पुरानी बस्ती क्षेत्र से बाइक चोरी होने की सूचना पर पुलिस टीम सक्रिय हुई और 28 नवंबर को बाइक चोरों को ढूंढ निकाला। पकड़े गए वाहन चोरों में सचिन निवासी बढ़या माफी थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर और राहुल मौर्या निवासी मझौआकला थाना रुधौली शामिल हैं। दोनों काफी शातिर किस्‍म के चोर हैं। काफी ि‍दिन से पुलिस को इनकी तलाश थी। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष के साथ एसआई मनोज कुमार त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल महेन्द्र कुमार, कांस्टेबल दीनदयाल शामिल रहे।

असलहा व गांजा संग पकड़े गए दो आरोपी

लालगंज पुलिस ने दशकोलवा ईंट भट्ठा के पास से नीरज पाण्डेय निवासी ग्राम बड़हर कला थाना हर्रैया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 बोर का असलहा व कारतूस बरामद किया है। थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि आरोपित नीरज के खिलाफ हर्रैया थाने में चोरी समेत कुल पांच मुकदमें दर्ज हैं। लालगंज पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। टीम में थानाध्यक्ष के साथ एसआई खुश मोहम्मद, कांस्टेबल बृजभूषण सिंह, किशन सिंह शामिल रहे। गौर पुलिस ने एक किलो 50 ग्राम गांजा के साथ विनोद कुमार उर्फ भोलू निवासी बेलवरिया (अजगैवा जंगल) थाना गौर को चौरा घाट पुल टिनिच के पास से गिरफ्तार किया है। टीम में चौकी प्रभारी टिनिच योगेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल राम सुधारे व कांस्टेबल हीरालाल यादव शामिल रहे। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

दो मुकदमे में फरार आरोपित गिरफ्तार

लालगंज पुलिस ने वांछित आरोपित रिजवान अहमद निवासी खदरा थाना लालगंज को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में आरोपित शिवनाथ चौधरी निवासी डिडौहा थाना कोतवाली को रविवार को गिरफ्तार किया गया। टीम में चौकी प्रभारी पटेल चौक सर्वेश कुमार व हेड कांस्टेबल परमहंस पाल शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी