रेलवे बिजलेंस टीम की रेलवे टिकट के अवैध कारोबारी के प्रतिष्ठान पर छापा, एक गिरफ्तार

मुखबीर की सूचना पर चिलुआताल थाना क्षेत्र के डोहरिया बाजार स्थित प्रभावती कांपलेक्स में संचालित ब्राइट ट्रैवल्स इंफ्रामेशन सेंटर पर छापा मार कर 18 एटीएम कार्ड व अन्य कागजात सहित कुछ रेल टिकट भी बरामद करने में सफल रही।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 11:45 AM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 11:45 AM (IST)
रेलवे बिजलेंस टीम की रेलवे टिकट के अवैध कारोबारी के प्रतिष्ठान पर छापा, एक गिरफ्तार
बिजीलेंस के छापे का प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। चिलुआताल थाना क्षेत्र के डोहरिया बाजार में चलाये जा रहे अवैध टिकट कारोबारी के प्रतिष्ठान पर रेलवे बिजलेंस टीम द्वारा आकस्मिक छापा मार कर अबैध टिकट सहित अधिक मात्रा में संबंधित कागजात बरामद करने में सफल रही।

ब्राइट ट्रैवल्स इंफ्रामेशन सेंटर से बरामद हुआ 18 एटीएम कार्ड

रविवार की शाम को मुखबीर की सूचना पर चिलुआताल थाना क्षेत्र के डोहरिया बाजार स्थित प्रभावती कांपलेक्स में संचालित ब्राइट ट्रैवल्स इंफ्रामेशन सेंटर पर छापा मार कर 18 एटीएम कार्ड , व अन्य कागजात सहित कुछ रेल टिकट भी बरामद करने में सफल रही।

फर्जी आईडी पर उपलब्ध कराया जाता रहा टिकट

उक्त सेंटर पर फर्जी आईडी पर टिकट बना कर उपलब्ध कराया जाता था बिजेलेंस टीम ने मौके पर मौजूद आजाद पुत्र मैनुद्दीन को पूछताछ हेतु अपने साथ लेती गयी।

छापेमारी में विजिलेंस टीम में इंस्पेक्टर देवेन्द्र प्रताप सिंह व उनकी टीम स्थानीय चौकी मजनू से एसआई चन्द्र प्रकाश पाण्डेय व हेड कांस्टेबल राघवेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी