शुरू हुआ सबसे बड़ा महाभियान, 250 से अधिक बूथों पर कोविड टीकाकरण शुरू

कोरोना संक्रमण से सुरक्षित करने के लिए अब तक का सबसे बड़ा महाभियान सोमवार को आयोजित किया गया है। 250 से अधिक बूथों पर टीकाकरण शुरू किया गया है। शाम तक 1.55 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 03:11 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 03:11 PM (IST)
शुरू हुआ सबसे बड़ा महाभियान, 250 से अधिक बूथों पर कोविड टीकाकरण शुरू
250 से अधिक बूथों पर टीकाकरण शुरू। प्रतीकात्मक तस्वीर

गोरखपुर, जागरण संवाददाता : जिले को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित करने के लिए अब तक का सबसे बड़ा महाभियान सोमवार को आयोजित किया गया है। 250 से अधिक बूथों पर टीकाकरण शुरू किया गया है। शाम तक 1.55 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा अनेक स्कूल व सार्वजनिक स्थलों पर बूथ बनाए गए हैं। हर जगह वैक्सीनेटर व सहयोगी टीम सुबह आठ बजे ही पहुंच गई है। बूथों पर लंबी लाइन लगी हुई है। टीकाकरण शुरू हो गया है। लोगों में उत्साह का माहाैल है। सुबह छह बजे से ही लोग लाइन लगा लिए हैं। लोग लंबी लाइन में खड़े होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

गांवों में लोगों को जागरूक व प्रेरित कर रहीं टीमें

स्वास्थ्य विभाग ने ब्लाक स्तरीय टीमों को गांवों में लोगों को जागरूक व प्रेरित करने के लिए लगाया है। टीमें लोगों को प्रेरित कर बूथों पर भेज रही हैं, ताकि लक्ष्य से अधिक टीकाकरण हो सके। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर भी महाभियान चलाया गया था। 1.10 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन लगभग 74 हजार लोगों को ही टीका लगाया जा सका था। इस बार विभाग सौ फीसद लक्ष्य पूरा करने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है।

निरीक्षण के लिए लगाए गए अधिकारी

सभी एडिशनल सीएमओ को गांवों में बने बूथों का निरीक्षण कर कमियां तत्काल दूर करने का निर्देश दिया गया है। अधिकारी सुबह आठ बजे से ही निरीक्षण शुरू कर दिए हैं, ताकि किसी भी बूथ पर कोई दिक्कत आए तो उसका तत्काल समाधान किया जा सके। हर जगह पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन भेज दी गई है, ताकि किसी को बिना टीका लगवाए वापस न जाना पड़ा। बूथों की आनलाइन निगरानी की जा रही है। जहां वैक्सीन कम दिखेगी, वहां खत्म होने के पहले भेज दी जाएगी।

टीकाकरण शुरू हाे गया है, हर हाल में पूरा होगा लक्ष्य

सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने कहा कि टीकाकरण शुरू हो गया है। हर हाल में लक्ष्य पूरा करना है। इसके लिए सभी अधिकारी लगा दिए गए हैं। लोगों को जल्द से जल्द कोरोना संक्रमण से सुरक्षित किया जा सके, इसलिए यह महाभियान आयोजित किया गया है।

chat bot
आपका साथी