रेल यात्रियों को बड़ी राहत, चार और फेरों में चलेगी गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस

रेलवे ने गोरखपुर से बाहर जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने पहले से चल रही गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस को चार और फेरों में चलाने का निर्णय लिया है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 01 Jun 2021 12:44 PM (IST) Updated:Tue, 01 Jun 2021 12:44 PM (IST)
रेल यात्रियों को बड़ी राहत, चार और फेरों में चलेगी गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस
रेलवे ने गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस का फेरा बढ़ा दिया है। - प्रतीकात्मक तस्वीर

गोरखपुर, जेएनएन। हैदराबाद की यात्रा करने वाले पूर्वांचल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने पहले से चल रही गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस को चार और फेरों में चलाने का निर्णय लिया है।

कंफर्म टिकट पर ही यात्रा की अनुमति

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 02575 हैदराबाद- गोरखपुर स्पेशल 04, 11, 18 एवं 25 जून को तथा 02576 गोरखपुर- हैदराबाद स्पेशल 06, 13, 20 एवं 27 जून को भी पूर्व निर्धारित समय, मार्ग और ठहराव के आधार पर चलाई जाएगी। ट्रेन में सिर्फ आरक्षित कोच लगेंगे। कंफर्म टिकट पर ही यात्रा की अनुमति होगी। कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा।

कोचूवेली- गोरखपुर और एर्नाकुलम- बरौनी स्पेशल का बदला आंशिक समय

इसके अलावा कोचूवेली- गोरखपुर और एर्नाकुलम-बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस के समय में आंशिक फेरबदल किया गया है। 02512 कोचूवेली- गोरखपुर स्पेशल सुबह 06.35 बजे रवाना होकर पूर्व निर्धारित समय पर गोरखपुर पहुंचेगी। 02522 एर्नाकुलम- बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस 10.50 बजे प्रस्थान कर पूर्व निर्धारित समय पर बरौनी पहुंचेगी।

छह जून को मऊ जंक्शन से चलेगी कृषक स्पेशल

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल स्थित विभिन्न रेलखंडों के समपार फाटकों पर अंडरपास बन रहे हैं। इसके चलते विभिन्न तिथियों में कृषक स्पेशल एक्सप्रेस सहित कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार कुछ ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट होंगी तो कुछ मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी।

05 जून को लखनऊ जंक्शन से चलने वाली 05008 कृषक एक्सप्रेस 6 जून को मऊ स्टेशन पर ही रुक जाएगी।

6 जून को वाराणसी सिटी से चलने वाली 05007 कृषक एक्सप्रेस मऊ वाराणसी की जगह मऊ जंक्शन से चलाई जाएगी।

6 जून को वाराणसी से चलने वाली 05148 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (सवारी गाड़ी) औंड़िहार से चलाई जाएगी।

6 जून को नौतनवा से चलने वाली 08202 नौतनवा- दुर्ग स्पेशल एक्सप्रेस औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी के रास्ते चलेगी।

chat bot
आपका साथी