Railways News: रेल यात्र‍ियों को बड़ी राहत, आधा दर्जन ट्रेनों में पेंट्रीकार लगाने की बोर्ड की हरी झंडी

Railways News गोरखपुर रूट पर आधा दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनों में पेंट्रीकार लगाने को हरी झंडी म‍िल गई है। पेंट्रीकार लगने के बाद यात्रियों को ताजा और गरम मनपसंद खाना सीट पर ही मिल जाएगा। आइआरसीटीसी ने कुक्ड फूड देने वाली सभी पुरानी एजेंसियों को नामित कर दिया है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 12:20 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 03:44 PM (IST)
Railways News: रेल यात्र‍ियों को बड़ी राहत, आधा दर्जन ट्रेनों में पेंट्रीकार लगाने की बोर्ड की हरी झंडी
रेलवे बोर्ड ने एनईआर की आधा दर्जन ट्रेनों में पेंट्रीकार लगाने की अनुमति दे दी है। - प्रतीकात्‍म‍क तस्‍वीर

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। रेलवे बोर्ड ने पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर रूट पर आधा दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनों में पेंट्रीकार लगाने को हरी झंडी दे दी है। पेंट्रीकार लगने के बाद यात्रियों को ताजा और गरम मनपसंद खाना सीट पर ही मिल जाएगा। आइआरसीटीसी ने कुक्ड फूड देने वाली सभी पुरानी एजेंसियों को नामित कर दिया है। नई एजेंसियां भी नामित की जा रही हैं।

सफर में भी यात्रियों को मनमाफिक मिलेगा गरमागरम नाश्ता और भाेजन

पेंट्रीकार लगने के बाद भी यात्रियों को ई कैटरिंग (आनलाइन डिमांड पर मिलने वाली खानपान की सामग्री) तथा रेडी टू ईट (चयनित ब्रांडेड कंपनियों की पैक्ड सामग्री) भी मिलती रहेगी। यात्री अपनी सुविधानुसार नाश्ता और भोजन का आर्डर कर सकेंगे। दरअसल, कोविड काल में कुक्ड फूड पर रोक लगने के साथ ही लगभग सभी ट्रेनों से पेंट्रीकार भी हट गए थे। यात्रियों को सिर्फ खानपान की पैक्ड सामग्री ही मिल रही रही थी। फिलहाल, आइआरसीटीसी ने पेंट्रीकार का प्रस्ताव पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन को मुहैया करा दिया है। प्रस्तावित तारीख से पेंट्रीकार लगनी शुरू हो जाएंगी।

बिना पेंट्रीकार वाली ट्रेनों में भी मिलेगा कुक्ड फूड

आने वाले दिनों में सभी प्रमुख ट्रेनों में पेंट्रीकार लग जाएगी। जिन ट्रेनों में पेंट्रीकार की सुविधा नहीं होगी, उनके यात्रियों को भी कुक्ड फूड मिलेगा। इसके लिए गोरखपुर सहित सभी प्रमुख स्टेशनों पर बेस किचन तैयार किए जाएंगे।

इन ट्रेनों में लगेगी पेंट्रीकार

12589-12590 गोरखपुर- सिकन्दराबाद एक्सप्रेस में 15 दिसंबर से

15045- 15046 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस में 16 दिसंबर से।

12511-12512 गोरखपुर-कोचूवेली एक्सप्रेस में 16 दिसंबर से।

12591- 12592 गोरखपुर- यशवंतपुर एक्सप्रेस में 18 दिसंबर से।

12587-12588 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में 20 दिसंबर से।

15097-15098 भागलपुर- जम्मूतवी एक्सप्रेस 21 दिसंबर से।

इन ट्रेनों में लगने लगी है पेंट्रीकार

22537-22538 कुशीनगर एक्सप्रेस

15018-15017 दादर एक्सप्रेस।

यात्रियों को सफर में भी कुक्ड फूड उपलब्ध कराया जाएगा। एक्सप्रेस ट्रेनों में पेंट्रीकार लगाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जल्द ही लोगों को खानपान की बेहतर सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। - अजीत कुमार सिन्हा, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक- आइआरसीटीसी।

chat bot
आपका साथी