Indian Railways News: रेल यात्रियों को बड़ी राहत, महाराष्ट्र और गुजरात से गोरखपुर आने वाली 28 ट्रेनों के फेरे बढ़े

अन्‍य प्रदेशों में फंसे पूर्वांचल के प्रवासियों को रेलवे ने बड़ी राहत दी है। रेलवे ने हैदराबाद से गोरखपुर के लिए एक जोड़ी स्पेशल एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की है। इसके अलावा महाराष्ट्र और गुजरात से आने वाली 28 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का फेरा भी बढ़ा दिया है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 07:05 AM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 07:05 AM (IST)
Indian Railways News: रेल यात्रियों को बड़ी राहत, महाराष्ट्र और गुजरात से गोरखपुर आने वाली 28 ट्रेनों के फेरे बढ़े
रेलवे ने पूर्वााचल के लोगों को राहत देते हुए 28 ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। हैदराबाद में फंसे पूर्वांचल के प्रवासियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे बोर्ड ने हैदराबाद से गोरखपुर के लिए एक जोड़ी स्पेशल एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की है। ट्रेन के टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। इसके अलावा रेलवे बोर्ड ने महाराष्ट्र और गुजरात आदि के विभिन्न स्टेशनों से पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर चलने वाली 28 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का फेरा भी बढ़ा दिया है।

यह सभी ट्रेनें पूर्व निर्धारित समय, ठहराव और मार्ग के आधार पर चलाई जाएंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार इस ट्रेन में भी सिर्फ आरक्षित कोच ही लगाए जाएंगे। कंफर्म टिकट पर ही यात्रा की अनुमति होगी। कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा।

02575 हैदराबाद- गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल 07, 14, 21 एवं 28 मई को रात 09.05 बजे रवाना होकर सिकंदराबाद, नागपुर व कानपुर सेंट्रल के रास्ते तीसरे दिन सुबह 06.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

02576 गोरखपुर- हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल 09, 16, 23 एवं 30 मई को सुबह 08.30 बजे रवाना होकर कानपुर सेंट्रल, नागपुर व सिकंदराबाद के रास्ते दूसरे दिन अपराह्न 03.20 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।

इन तिथियों में चलेगी बांद्रा- गोरखपुर स्पेशल

09073 बांद्रा- गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस 09, 12 व 13 मई को

09074 गोरखपुर- बांद्रा स्पेशल एक्सप्रेस 11, 14 एवं 15 मई को

गोरखपुर- देहरादून एक्सप्रेस में लगेगा एक और एसी कोच

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों के रेक संयोजन में बदलाव किया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 05005/05006 नंबर की गोरखपुर- देहरादून और 05001/05002 नंबर की मुजफ्फरपुर- देहरादून स्पेशल एक्सप्रेस में सात मई से एक और एसी कोच लगाया जाएगा। इसके अलावा 02597/02598 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- गोरखपुर स्पेशल में 11 मई से तथा 02587/02588 गोरखपुर-जम्मूतवी-गोरखपुर स्पेशल में दस मई से रेक का संयोजन बदल जाएगा।

chat bot
आपका साथी