भारत-नेपाल सीमा पर 686 करोड़ की अवैध नशीली दवाएं पकड़ी गई

महराजगंज जिले के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के जमुई कला गांव में नेपाल में तस्करी के लिए रखी गई 686 करोड़ कीमत की नशीली दवाएं बरामद की हैं। 20.75 क्विंटल दवाओं के साथ एक आरोपित रमेश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 07:02 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 01:41 PM (IST)
भारत-नेपाल सीमा पर 686 करोड़ की अवैध नशीली दवाएं पकड़ी गई
छापेमारी के दौरान बरामद नशीली दवाओं को देखते डीएम डा. उज्ज्वल कुमार व एसपी प्रदीप गुप्ता। जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता : भारत-नेपाल सीमा पर दवाओं की तस्करी के बड़े मामले का पर्दाफाश हुआ है। महराजगंज जिले के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के जमुई कला गांव में एसडीएम के साथ पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने नेपाल में तस्करी के लिए रखी गई 6.86 अरब कीमत की नशीली दवाएं बरामद की हैं। 20.75 क्विंटल दवाओं के साथ एक आरोपित रमेश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। फरार सरगना गोविंद गुप्ता पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

गड़ौरा में एक घर पर छापेमारी कर दवाओं की खेप बरामद की

जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि निचलौल के उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने ठूठीबारी पुलिस व एसएसबी शितलापुर के जवानों के साथ गड़ौरा स्थित गोविंद प्रसाद गुप्ता के घर पर छापेमारी कर वहां से दवाओं की बड़ी खेप बरामद कर लिया। टीम ने मौके से इस कारोबार में लिप्त गोविंदके भाई रमेश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मौका देखकर गोविंद भाग निकला। बरामद दवाएं नेपाल में तस्करी के लिए सीमावर्ती बाजार में जमा की गई थी। जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने बताया कि ड्रग माफियाओं के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। बार्डर क्षेत्र में ड्रग विभाग की ओर से अभियान चलाकर जांच के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं की बरामदगी ड्रग विभाग की विफलता को साबित करता है। पूरे मामले में जांच कराई जाएगी। दुकानों की जांच के बाद इससे जुड़े रैकेट का भी पर्दाफाश किया जाएगा

इन दवाओं की हुई बरामदगी

छापेमारी में 20.75 क्विंटल नशीली दवाएं बरामद की गई हैं। इनमें 18.78 क्विंटल कोडीन सिरप, 33.56 किग्रा बुप्रेनोर्फिन टेबलेट, 16.08 किग्रा डाइजीपाम टेबलेट, 97.31 किग्रा ट्रामाडोल टेबलेट , 4.75 किग्रा अल्प्राजोलाम टेबलेट व 45.24 किग्रा नाइट्राजीपाम टेबलेट है। इसके अलावा एक लाख 34 हजार चार सौ 60 प्रिंटेड लेबल बरामद हुआ है। बरामद दवाओं की कीमत छह अरब 86 करोड़ 86 लाख 64 हजार 949 रुपये है। आरोपितों की जमुई कला से सटे गड़ौरा बाजार में मेडिकल स्टोर की दुकान है। वहां से भी प्रतिबंधित दवाएं बेची जाती हैं।

मुख्‍य आरोपित के खिलाफ दर्ज किया गया है मुकदमा

महराजगंज के पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि मुख्य आरोपित गोविंद प्रसाद गुप्ता व उसके भाई के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट सहित धोखाधड़ी और कापीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार गोविंद पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर दवा तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश किया जाएगा। मुख्य आरोपित के खिलाफ ठूठीबारी कोतवाली में पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज है।

chat bot
आपका साथी