24 तक कराना होगा सौ फीसद टीकाकरण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 अक्टूबर को जनपद के दौरे पर आ रहे हैं। वह मेडिकल कालेज का शुभारंभ करेंगे। उनके आने से पूर्व स्वास्थ्य मंत्रालय ने दो ब्लाकों में कोरोना से बचाव के लिए सौ फीसद टीकाकरण का निर्देश दिया है। बांसी में 18 से 45 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके 112793 के सापेक्ष 108244 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:15 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:15 PM (IST)
24 तक कराना होगा सौ फीसद टीकाकरण
24 तक कराना होगा सौ फीसद टीकाकरण

सिद्धार्थनगर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 अक्टूबर को जनपद के दौरे पर आ रहे हैं। वह मेडिकल कालेज का शुभारंभ करेंगे। उनके आने से पूर्व स्वास्थ्य मंत्रालय ने दो ब्लाकों में कोरोना से बचाव के लिए सौ फीसद टीकाकरण का निर्देश दिया है। बांसी में 18 से 45 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके 112793 के सापेक्ष 108244 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। वहीं लोटन में 76427 के सापेक्ष 66158 लोग टीका से आच्छादित हो चुके हैं। शेष बचे लोगों के टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरा जोर लगाएगा। आगमन से पूर्व सभी पात्रों को टीका लगाने के नोडल व एएसीएमओ रातदिन कैंप कर स्वास्थ्यकर्मियों के कार्याें की निगरानी करेंगे। समय से लक्ष्य पूरा करने के लिए 20 अतिरिक्त टीमें लगाई गईं हैं।

कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण जोरों पर चल रहा है। अवकाश के दिनों को छोड़कर नियमित टीका लगाने के लिए सत्र का आयोजन किया जा रहा है। जनपद में 1582214 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। सर्वाधिक टीकाकरण कर सीएचसी बसंतपुर (बांसी) प्रथम स्थान पर है। 231361 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य दिया गया है। इनमें 18 से 45 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके लोगों की जनसंख्या 112793 है। अब यहां सिर्फ 4549 लोगों को टीका लगाया जाना है। इसके पश्चात यह ब्लाक सौ फीसद टीकाकरण कर प्रथम स्थान पर पहुंच जाएगा। वहीं लोटन ब्लाक में सौ फीसद टीकाकरण के लिए सिर्फ 10269 लोगों को टीका लगाया जाना शेष है। विभाग 24 अक्टूबर तक लक्ष्य तय करने की रणनीति पर काम कर रहा है। एसीएमओ एवं कोरोना टीकाकरण के नोडल डा. सौरभ चतुर्वेदी ने बताया कि पीएम के आने तक दो ब्लाकों में 18 से 45 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके लोगों को कोविड 19 से बचाव का टीका सौ फीसद लगाया जाना है। इसके लिए अतिरिक्त टीम लगाई गई है। तय समय के भीतर हर हाल में लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी