Gorakhpur Health News: सावधान, आज बंद रहेंगे निजी अस्पताल, सरकारी में ही मिलेगा इलाज

Gorakhpur Health News 11 December 2020 निजी अस्पताल शुक्रवार को बंद रहेंगे। डाक्टर हड़ताल पर रहेंगे वहीं सरकारी अस्पतालों ने मरीजों की सेवा के लिए कमर कस ली है। सभी सरकारी अस्पतालों की ओपीडी खुली रहेगी। सुबह आठ बजे से दोपहर बाद दो बजे तक मरीज देखे जाएंगे।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 11 Dec 2020 06:15 AM (IST) Updated:Fri, 11 Dec 2020 06:15 AM (IST)
Gorakhpur Health News: सावधान, आज बंद रहेंगे निजी अस्पताल, सरकारी में ही मिलेगा इलाज
आज निजी अस्‍पताल रहेंगे बंद, सरकारी अस्‍पतालों में मिलेगा इलाज। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन : शुक्रवार को जहां निजी अस्पताल बंद रहेंगे। डाक्टर हड़ताल पर रहेंगे, वहीं सरकारी अस्पतालों ने मरीजों की सेवा के लिए कमर कस ली है। सभी सरकारी अस्पतालों की ओपीडी शुक्रवार को खुली रहेगी। सुबह आठ बजे से दोपहर बाद दो बजे तक मरीज देखे जाएंगे। डाक्टरों की ओपीडी में ड्यूटी लगा दी गई है। निजी अस्पतालों के बंद रहने से मरीजों की भीड़ बढऩे के मद्देनजर सरकारी अस्पताल पूरी तरह तैयार हैं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), बाबा राघव दास मेडिकल कालेज, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिला अस्पताल व जिला महिला अस्पताल की ओपीडी में समय से पहुंचें और इलाज कराएं।

ओपीडी में बैठने वाले डाक्टरों के नाम

एम्स

सर्जरी- डा. रवि गुप्ता

बाल रोग विभाग- डा. निशा तनेजा

स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग - डा. विभारानी पीपल

चर्म रोग विभाग- डा. सुनील कुमार गुप्ता

नाक, कान व गला रोग  विभाग- डा. रुचिका अग्रवाल

नेत्र रोग  विभाग- डा. अलका

हड्डी रोग  विभाग- डा. नीतीश कुमार

फेमिली मेडिसिन- डा. हरिशंकर जोशी

रेडियोथेरेपी (कैंसर रोग विभाग)- डा. शशांक शेखर

मेडिसिन- डा. राकेश रोशन

मानसिक रोग विभाग- डा. मनोज पृथ्वीराज

दंत रोग विभाग- डा. ईशा श्रीवास्तव

सीना रोग विभाग- डा. सुबोध कुमार

मेडिकल कालेज

हड्डी रोग विभाग- डा. सुरेंद्र कुमार

सर्जरी - डा. अशोक यादव, डा. दुर्गेश त्रिपाठी

स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग- डा. रोमा सरकार

नेत्र रोग विभाग -डा. रामयश सिंह यादव

चर्म रोग विभाग- डा. ललित मोहन

मेडिसिन- डा. माधवी सरकारी

न्यूरोलाजी- डा. अजय यादव

टीबी एवं सीना रोग विभाग- डा. अश्वनी मिश्रा

बाल रोग विभाग- डा. रचना भटनागर, डा. बीएन शुक्ला

नाक कान एवं गला रोग विभाग- डा. आदित्य पाठक

मानसिक रोग विभाग- डा. प्रभात अग्रवाल

जिला अस्पताल

मेडिसिन- डा. बीके सुमन, डा. राजेश कुमार, डा. महेश चौधरी

हृदय रोग विभाग- डा. रोहित गुप्ता

नेत्र रोग विभाग- डा. एके राय, डा. बीएन तिवारी

बाल रोग विभाग- डा. गौरव, डा. जेएसपी सिंह, डा. एसके श्रीवास्तव

हड्डी रोग विभाग- डा. वीपी सिंह

चर्म रोग विभाग- डा. नवीन कुमार वर्मा

सीना रोग विभाग- डा. बी. कुमार, डा. प्रशांत सिंह

सर्जरी- डा. अखिलेश सिंह

जिला महिला अस्पताल

शिशु गहन चिकित्सा केंद्र- डा. अजय देवकुलियार

स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग- डा. साहिबा सिद्दीकी, डा. वंदना सिंह।

chat bot
आपका साथी