14 हजार उपभोक्ताओं ने उठाया ओटीएस का लाभ,विभाग को मिले सात करोड़

30 नवंबर ओटीएस की है अंतिम तारीखआज दिन भर खुलेंगे कैश काउंटर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 10:48 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 10:48 PM (IST)
14 हजार उपभोक्ताओं ने उठाया ओटीएस का लाभ,विभाग को मिले सात करोड़
14 हजार उपभोक्ताओं ने उठाया ओटीएस का लाभ,विभाग को मिले सात करोड़

जागरण संवाददाता, बस्ती : बिजली बिलों पर लगे सरचार्ज में छूट के लिए संचालित एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का लाभ लेने का आज आखिरी दिन है। जिले में 3.26 लाख उपभोक्ता हैं। इसमें से 14 हजार 100 उपभोक्ताओं ने अब तक ओटीएस का लाभ उठाया है। ग्रामीण क्षेत्र में उपभोक्ताओं को इसके लिए प्रेरित करने को बिजली विभाग के कर्मी गांवों में उतर गए हैं। मुख्य अभियंता एमके अग्रवाल खुद लगातार कैंपों का निरीक्षण कर रहे हैं और उपभोक्ताओं को इसके फायदे बता जागरूक करने में लगे हुए हैं।

पावर कार्पोरेशन ने घरेलू, वाणिज्य, नलकूप उपभोक्ताओं को राहत देते हुए उनके बिजली बिलों पर लगे सरचार्ज को माफ किया है। लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को 30 नवंबर तक समय दिया गया है। अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल बस्ती आरबी कटियार ने बताया कि जिले में ओटीएस का लाभ उठाने के लिए एक दिन का अवसर है। उपभोक्ता अपने नजदीकी उपकेंद्र या विभाग कार्यालय में संपर्क करके ओटीएस में पंजीकरण करा सकते हैं। यह सुविधा सहज जनसेवा केंद्रों पर भी उपलब्ध है। बताया कि शहरी क्षेत्र के लिए 13 हजार 382 का लक्ष्य था, इन उपभोक्ताओं पर 23 करोड़ बकाया था, जिसमें नौ करोड़ सरचार्ज था। 4100 उपभोक्ताओं ने इसका लाभ उठाया है। ढाई करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में तीन लाख 13 हजार 191 का लक्ष्य था, जिसमें 429 करोड रुपये बकाया है। 301 करोड़ सरचार्ज है। अब तक 10 हजार उपभोक्ताओं ने ओटीएस का लाभ उठाया है। इनसे सवा चार करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त हुए हैं। अधीक्षण अभियंता ने सभी एक्सईएन व कर्मियों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र में अंतिम दिन कैंप लगवाकर ओटीएस में पंजीकरण करवाएं।

chat bot
आपका साथी