हर दिन 70 हजार टीका लगाना करें सुनिश्चित : डीएम

जिले में भरपूर टीका उपलब्ध खराब प्रगति पर अधीक्षकों को चेताया मरवटिया व साऊंघाट ब्लाक में टीकाकरण फीसद कम बढ़ाने के निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 10:30 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 10:30 PM (IST)
हर दिन 70 हजार टीका लगाना करें सुनिश्चित : डीएम
हर दिन 70 हजार टीका लगाना करें सुनिश्चित : डीएम

जागरण संवाददाता, बस्ती : जिले में कोविड टीकाकरण का फीस बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने हर दिन का लक्ष्य निर्धारित किया है। सभी 14 ब्लाकों के लिए हर दिन पांच हजार टीका यानी की 70 हजार कोविड टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

विकास भवन में बुधवार को टीकाकरण की समीक्षा करते हुए डीएम ने सभी बीडीओ, सीडीपीओ, सफाई कर्मियों, आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम स्तरीय कर्मचारियों को सक्रिय करके लक्ष्य के अनुसार टीकाकरण कराएं। टीकाकरण की धीमी प्रगति पर शासन द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया है। जिले में एक लाख 44 हजार 950 टीका उपलब्ध है, इसमें एक लाख 11 हजार 630 कोविशील्ड व 33 हजार 320 कोवैक्सीन है। पूर्व में प्रतिदिन 22 हजार, पुन: 44 हजार तथा वर्तमान में कुल 66 हजार टीका प्रतिदिन लगाने के लिए शासन द्वारा लक्ष्य दिया गया है। वर्तमान में लगभग 21 हजार लोगों का टीका प्रतिदिन लग पा रहा है। जिले में कुल 28 लाख की आबादी में 14 लाख 68 हजार 251 लोगों का टीकाकरण हुआ है, जिसमे से 11 लाख 39 हजार 377 प्रथम व तीन लाख 28 हजार 874 को द्वितीय डोज लगाई गई है। 25 अक्टूबर से पहले एक ब्लाक करे सौ फीसद संतृप्त किया जाना है। रुधौली में 90 फीसद को प्रथम व 25 फीसद को द्वितीय डोज लगी है। रुधौली के प्रभारी चिकित्साधिकारी, बीडीओ, सीडीपीओ, आपूर्ति निरीक्षक को निर्देश दिया है कि 25 अक्टूबर तक ब्लाक के सभी लोगों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। दुबौलिया में 75, बनकटी में 73 फीसद लोगों का टीकाकरण हो चुका है। मरवटिया 44 फीसद, साऊंघाट 46 फीसद सबसे कम टीकाकरण वाले ब्लाक हैं। टीकाकरण बढ़ाने का निर्देश दिए। गांव में एक स्थान पर कैंप लगाने के बजाए अलग-अलग टोला व मोहल्ले में कैंप लगाया जाए। निगरानी समितियां, आशा, आंगनबाड़ी, कोटेदार टीकाकरण से वंचित लोगों को कैंप में लाएं। सभी एमओआईसी टीकाकरण का माइक्रोप्लान सभी बीडीओ, सीडीपीओ को उपलब्ध करा दें। सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, सीएमओ डा. अनूप कुमार, एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन, डा. सीके वर्मा, डा. एके कुशवाहा, डीएसओ सत्यवीर सिंह, सीडीपीओ मिथिलेश बौद्ध, बीएसए जगदीश शुक्ल, यूनिसेफ के आलोक राय, डा. स्नेहिल, यूएनडीपी के हरेंद्र मिश्र मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी