केडीसी का छात्रसंघ चुनाव निरस्त, छात्रनेता सड़क पर उतरे

सड़क जाम कर किया प्रदर्शनचार छात्र नेताओं ने शरीर पर उड़ेला पेट्रोल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 10:35 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 10:35 PM (IST)
केडीसी का छात्रसंघ चुनाव निरस्त, छात्रनेता सड़क पर उतरे
केडीसी का छात्रसंघ चुनाव निरस्त, छात्रनेता सड़क पर उतरे

जागरण संवाददाता, बस्ती : पिछले दो दिनों से चल रहे धरना-प्रदर्शन और विवाद को देखते हुए शिवहर्ष किसान पीजी कालेज (केडीसी) छात्र संघ का चुनाव शनिवार की शाम निरस्त कर दिया गया। इसको लेकर छात्र नेता नाराज हो गए और समर्थकों संग सड़क पर उतर गए। केडीसी गेट के सामने सड़क जाम कर चुनाव कराने की मांग को लेकर अड़े छात्रनेताओं में से चार ने शरीर पर पेट्रोल उड़ेलकर आत्मदाह करने की चेतावनी दे डाली। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय हो गए। मौके पर पहुंचे एडीएम,एसडीएम,सीओ आक्रोशित छात्र नेताओं और उनके समर्थकों को समझाने में लगे रहे। खबर लिखे जाने तक रात में 10 बजे छात्र सड़क जाम कर मौके पर जमे रहे।

प्राचार्य डा. रीना पाठक ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव अशांति व असुरक्षा के वातावरण में संपन्न कराना संभव नहीं हो पा रहा था,जिसके फलस्वरूप प्राधिकृत नियंत्रक जिलाधिकारी की सहमति से छात्रसंघ चुनाव 2021-22 निरस्त कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने भी इसकी पुष्टि की। कहा कि छात्र नेताओं के उपद्रव और कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए चुनाव निरस्त करने का फैसला लिया गया है।

प्राचार्य के इस निर्णय से मतदान की तैयारी में जुटे छात्रनेता अवाक रह गए। शाम को छह बजे केडीसी के छात्रनेता समर्थक छात्रों के साथ गेट पर पहुंच गए। सड़क जाम कर कालेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। छात्रनेता चुनाव निरस्त करने पर आपत्ति दर्ज कराते हुए चुनाव कराए जाने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि जब तीन उम्मीदवारों का पर्चा खारिज हुआ था तो इसमें चुनाव निरस्त करने की बात कैसे आ गई। वहीं हंगामा व प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही कोतवाल राधेश्याम राय, प्रभारी निरीक्षक मुंडेरवा बृजेंद्र पटेल, एसओ पुरानी बस्ती आलोक श्रीवास्तव, एसओ वाल्टरगंज विनय सिंह समेत भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई। एडीएम छात्रनेताओं से वार्ता कर समझाने में लगे रहे जबकि छात्रनेता चुनाव कराने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। इस दौरान उज्जवल पांडेय, आशुतोष, राहुल, आयुष, मनोज यादव, अंशी, सूरज चतुर्वेदी, विवेक नारायन तिवारी, अमर पांडेय, प्रशांत पांडेय, दशरथ नंदन मिश्र आदि रहे।

---

chat bot
आपका साथी