टीकाकरण को समर्पित मिनी मैराथन में दौड़े युवा

बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने दिखाई हरी झंडी सांसद जगदंबिका पाल व हरीश द्विवेदी हुए शामिल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:33 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 06:33 AM (IST)
टीकाकरण को समर्पित मिनी मैराथन में दौड़े युवा
टीकाकरण को समर्पित मिनी मैराथन में दौड़े युवा

जागरण संवाददाता, बस्ती : इस बार का मिनी मैराथन टीकाकरण को समर्पित रहा। रविवार को शास्त्री चौक से बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी, सांसद जगदंबिका पाल,सांसद हरीश द्विवेदी और विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। मिनी मैराथन में भारी संख्या में युवाओं ने दौड़ लगाई।

शास्त्री चौक से कंपनी बाग, गांधीनगर, रोडवेज, मालवीय रोड से होते हुए फौव्वारा चौराहा और फिर शास्त्री चौक पहुंचकर दौड़ समाप्त हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने प्रस्तुति दी। दौड़ में पुरुष वर्ग में पहले स्थान पर संतकबीरनगर के दिनेश यादव, द्वितीय स्थान पर गोरखपुर के रुस्तम पासवान व तृतीय स्थान पर गाजीपुर के सुनील पासवान रहे। महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर बस्ती की नीतू, द्वितीय स्थान गोरखपुर की पूजा वर्मा व तृतीय स्थान पर बलिया की संध्या यादव रहीं। प्रथम स्थान पाने वाले को 11000 हजार रुपये, द्वितीय वाले को 7100 व तृतीय स्थान वाले को 5100 रुपये का चेक देकर पुरस्कृत किया।

बेसिक शिक्षा मंत्री ने निरंतर ऐसे आयोजनों की आवश्यकता जोर दिया। सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि मिनी मैराथन अपनी अलग पहचान बना चुका है। पूर्वांचल के गौरव के रूप में इसकी गिनती होने लगी है। नेशनल एसोसिएशन आफ यूथ के साथ हम हमेशा खड़े हैं। डुमरियागंज सांसद ने आयोजक का उत्साह बढ़ाया। विधायक ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर नेशनल एसोसिएशन आफ यूथ के टीम को बधाई दी। मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा, एनएवाई के संस्थापक अध्यक्ष भावेष पांडेय ने भी संबोधित किया। संचालन अभिषेक चंद्र ओझा एवं ईना लखमानी ने किया। राजेंद्र नाथ तिवारी, विरेंद्र मिश्र, अनूप खरे, वृंदावन चंद्रभान, हरिद्वार मिश्र, अनिल दूबे, पवन कसौधन, दिवाकर मिश्र, विनय शुक्ल, पंकज श्रीवास्तव, हरी कृष्ण त्रिपाठी, वीरेंद्र मिश्रा, नितेश शर्मा, आशीष शुक्ल, काजू श्रीवास्तव, आदित्य श्रीवास्तव, दिलीप पांडेय, गोविद, गजेंद्र सिंह मौजूद रहे।

---

कार्यक्रम में इनका रहा विशेष सहयोग : कार्यक्रम में नवीन त्रिपाठी, रितिकेश सहाय, सुधांशु पांडेय, वैभव पांडेय, सूरज श्रीवास्तव, रामेंद्र त्रिपाठी, सुरेंद्र चौधरी,काजी फारजान, अमित राय, हिमांशु सोनी, शरद शुक्ला, अजय शंकर, हिमांशु सोनी, भानुप्रताप, अमन, सुनील यादव, प्रिस मिश्रा, ओमकार चौधरी, अच्युत शुक्ला, अजय शर्मा, आशुतोष मिश्रा, अशोक प्रजापति, राम प्रताप सिंह की सक्रिय भूमिका रही।

chat bot
आपका साथी