गोकशी का विरोध करने पर दो पक्षों में मारपीट, मुकदमा दर्ज

हमलावरों ने कार और तीन बाइक तोड़ी गांव में तनाव वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के मझौवामीर गांव की घटना

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:31 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:31 AM (IST)
गोकशी का विरोध करने पर दो पक्षों में मारपीट, मुकदमा दर्ज
गोकशी का विरोध करने पर दो पक्षों में मारपीट, मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, वाल्टरगंज, बस्ती : थानाक्षेत्र के मझौवा मीर गांव में गोकशी का विरोध करने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट व तोड़फोड़ हुई। मामले में पुलिस ने 18 नामजद 40 से 50 अज्ञात के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

मझौवामीर गांव के मोहम्मद हनीफ ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि उनके गांव के अकरम, ऐनुद्दीन उर्फ पप्पू 12 अक्टूबर को एक गाय काटने के लिए घर लाए थे। हनीफ ने इसका विरोध किया तो विरोधी एकजुट हो गए। 14 अक्टूबर की शाम को मोहम्मद अकरम, मोहम्मद असलम, ऐनुद्दीन उर्फ पप्पू, फैयाज, सुहेल, जुबेर, कलीम, मुस्तफा, मुस्तकीम, नौशाद उर्फ मुन्ना, जलील, सलीम, तय्यब उर्फ गुड्डू, दिलशाद उर्फ चुन्ना, नसीम, मेहरुन्निशा पत्नी अनवर अली, अख्तारी खां पत्नी कलीम, आरफा खातून पत्नी शाकिर अली, हदीस निशा पत्नी हकीमुल्लाह के साथ ही 40-50 अज्ञात लोग लाठी, डंडा, ईंट, पत्थर व धारदार हथियार लेकर उनके घर आ धमके। आरोपितों ने उन्हें अपशब्द कहना शुरू किया। विरोध करने पर सभी मिलकर उन्हें मारने पीटने लगे। बचाने पहुंचे महफूज आलम का आरोपितों ने मारकर दांत तोड़ दिया, साथ ही अब्दुल जब्बार, सरवरी खातून, नासिर को भी घायल कर दिया। घर पर खड़ी कार और तीन बाइकों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। थानाध्यक्ष दुर्विजय ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। दोनों पक्षों में तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फिलहाल गांव में माहौल शांत है। सतर्कता बरती जा रही है।

chat bot
आपका साथी