घर-घर जाकर ओटीएस में पंजीकरण के लिए जागरूक कर रहे अभियंता

घरेलू व वाणिज्य उपभोक्ताओं के बिजली बिलों पर सरचार्ज में दिया जा रहा छूट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 11:13 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 11:13 PM (IST)
घर-घर जाकर ओटीएस में पंजीकरण के लिए जागरूक कर रहे अभियंता
घर-घर जाकर ओटीएस में पंजीकरण के लिए जागरूक कर रहे अभियंता

जागरण संवाददाता, बस्ती : पावर कारपोरेशन के एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का लाभ अधिक से अधिक उपभोक्ता उठा सकें इसके लिए अभियंता अब उपभोक्ताओं के घर पहुंच रहे हैं। उन्हें जागरूक कर रहे हैं कि ओटीएस में पंजीकरण कराएं और बिजली बिलों पर लगे सरचार्ज में छूट पाएं।

बुधवार को अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण इं. आरबी कटियार, अधिशासी अभियंता प्रथम संतोष कुमार, एसडीओ प्रथम राम इकबाल प्रसाद, जेई पालीटेक्निक फूलचंद्र शहर के डफाली टोला, पुरानी बस्ती क्षेत्र में अभियान चलाकर उपभोक्ताओं से ओटीएस में पंजीकरण कराने और बिजली बिलों का भुगतान जल्द करके लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। कई उपभोक्ताओं का ओटीएस में पंजीकरण भी कराया गया। एसई ने बताया कि एलएमवी-वन में दो किलोवाट विद्युत भार तक एकमुश्त व छह आसान किस्तों में भुगतान करके सरचार्ज में 100 फीसद छूट ले सकते हैं। एलएमवी-वन में दो किलोवाट से अधिक विद्युत भार में 50 फीसद सरचार्ज माफ होगा। एलएमवी-टू में दो किलोवाट विद्युत भार में 100 फीसद और एलएमवी-टू में दो किलोवाट विद्युत भार से अधिक लेकिन पांच किलोवाट विद्युत भार तक 50 फीसद और एलएमवी-पांच के दो किलोवाट विद्युत भार में 100 फीसद सरचार्ज में छूट एकमुश्त भुगतान में दी जा रही है। एक्सईएन ने बताया कि खंड में कुल 16 हजार ओटीएस का लक्ष्य है। एसडीओ राम इकबाल प्रसाद ने बताया कि उपखंड में 8500 का लक्ष्य है, अब तक 300 का पंजीकरण हो चुका है। ओटीएस में पंजीकरण कराकर लाभ उठाएं। 30 नवंबर 2021 तक यह योजना लागू है। बिजलीघरों के अलावा बिजली बिल जमा काउंटर पर पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी