चिकित्सकों ने वरिष्ठता क्रमांक व सर्विस बुक के लिए उठाई आवाज

पीएमएसए ने सात बिदुओं पर की चर्चा समस्याओं को उठाया चिकित्सकों के उत्पीड़न पर पीएमएसए संघ उठाएगा ठोस कदम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 08:14 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 08:14 PM (IST)
चिकित्सकों ने वरिष्ठता क्रमांक व सर्विस बुक के लिए उठाई आवाज
चिकित्सकों ने वरिष्ठता क्रमांक व सर्विस बुक के लिए उठाई आवाज

जागरण संवाददाता, बस्ती : प्रांतीय चिकित्सा संघ (पीएमएसए) शाखा बस्ती के बैनर तले जिले भर के चिकित्सकों ने स्टेशन रोड स्थित एक होटल में बैठक की। बैठक में चिकित्सकों की समस्याओं पर चर्चा की गई। चिकित्सकों ने वरिष्ठता क्रमांक व सर्विस बुक के लंबित मामले में आवाज उठाई और जल्द निस्तारण की मांग की।

संघ के अध्यक्ष डा. फखरेयार हुसैन व सचिव डा. अशोक चौधरी ने एक साल के कार्यों को गिनाया। आगामी एजेंडा पर चर्चा की। ड्यूटी करने में आ रही समस्याएं समेत सात सूत्री मांगों पर चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि संघ की मजबूती के लिए नए चिकित्सकों को अभियान चलाकर संघ से जोड़ा जाएगा। दो साल से ड्यूटी कर रहे चिकित्सकों की सर्विस बुक बनवाए जाने, वरिष्ठता क्रमांक, पोस्टमार्टम एवं एमएलसी के लिए एक कार्यशाला का आयोजन तथा पोस्टमार्टम की इंसेंटिव की धनराशि प्रत्येक माह के वेतन के साथ संबंधित चिकित्सक के खाते में भेजने, चिकित्सकों के आवास के मरम्मत व नए भवन के लिए प्रस्ताव तैयार कर भेजने, चिकित्सकों की ड्यूटी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, बिना किसी ठोस सबूत के चिकित्सकों पर कार्रवाई व स्थानांतरण न करने की मांग उठाई। चिकित्सकों ने कहा कि चिकित्सकों के उत्पीड़न पर संघ चुप नहीं रहेगा। रविवार को होने वाले जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला से साप्ताहिक अवकाश खत्म कर दिया गया है, इससे मानसिक तनाव है। अन्य दिन मेला का आयोजन कराया जाए। बैठक में 90 चिकित्सकों ने प्रतिभाग किया। चिकित्सकों ने निर्णय लिया कि प्रत्येक माह बैठक सुनिश्चित किया जाए। कोषाध्यक्ष डा. विवेक विश्वास, डा. फैज वारिस ने आयोजन को सफल बनाया। इस दौरान सीएमओ डा. अनूप कुमार, एसीएमओ डा. सीके वर्मा, डा. आलोक पांडेय, डा. अवधेश चौधरी, डा. आफताब रजा, डा. आके सिंह, डा. पंकज शुक्ल, डा. ओबैदुल्लाह खान, डा. राम प्रकाश, डा. रामजी सोनी, डा. विवेक गौरव सचान, डा. राम अनुग्रह, डा. वीके वर्मा, डा. एके वर्मा, डा. एके कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी