जिले में 3923 गरीब परिवारों को मिलेगी छत

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण कुदरहा ब्लाक में सर्वाधिक 674 लोगों को मिलेगा आवास

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 05:15 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 05:15 AM (IST)
जिले में 3923 गरीब परिवारों को मिलेगी छत
जिले में 3923 गरीब परिवारों को मिलेगी छत

जागरण संवाददाता, बस्ती : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत शासन ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में बस्ती को 3923 आवास का लक्ष्य दिया है। आवास के लिए ब्लाकवार लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है। कुदरहा विकास खंड को सर्वाधिक 674 आवास निर्माण का लक्ष्य मिला है, जबकि सबसे कम 64 आवास का लक्ष्य कप्तानगंज विकास खंड को दिया गया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस बार जिले को 3923 परिवारों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके तहत विकास खंड के साथ ही ग्राम पंचायत वार भी लक्ष्य का निर्धारण कर दिया गया है।

बहादुरपुर विकास खंड को 198, बनकटी को 411, बस्ती सदर को 116, दुबौलिया को 610, गौर को 266, हर्रैया को 152, कप्तानगंज को 64, कुदरहा को 674, परशुरामपुर को 354, रामनगर को 186, रुधौली को 193, सल्टौआ गोपालपुर को 230, साऊंघाट को 244 व विक्रमजोत विकास खंड को 225 आवास का लक्ष्य मिला है। ब्लाकवार लक्ष्य आवंटन के बाद इनका ग्राम पंचायतवार भी आवंटन भी कर दिया गया है। ग्राम पंचायत सचिवों को योजना के तहत आवास के लिए डिमांड भेजने का निर्देश दिया गया है। जिससे पात्रों का चयन कर उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा सके। पिछले वित्तीय वर्ष में मिला था 23772 आवास का लक्ष्य सरकार ने 2022 तक सभी को आवास उपलब्ध कराने की मंशा से 2020-21 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बस्ती जनपद के 23772 परिवारों को आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य दिया था। इनमें से लगभग दो हजार आवास का निर्माण पूरा हो गया है, जबकि चार हजार आवास पूर्ण होने की स्थिति में हैं। परियोजना निदेशक कमलेश कुमार सोनी ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में भी 3923 आवास का लक्ष्य जिले को मिला है। डीएम और सीडीओ की ओर से सभी पंचायत सचिवों को ग्राम पंचायतों में आवास निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी