बस्ती लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 : जानिए कौन जीता, कौन हारा, 2014 की तुलना में किस पार्टी को मिले कितने वोट

बस्ती लोकसभा क्षेत्र में सिर्फ प्रथम चक्र में ही भाजपा पीछे थी। उसके बाद से बढ़त मिलती गई और विपक्षा निराश होता गया।

By Edited By: Publish:Fri, 24 May 2019 11:52 AM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 03:15 PM (IST)
बस्ती लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 : जानिए कौन जीता, कौन हारा, 2014 की तुलना में किस पार्टी को मिले कितने वोट
बस्ती लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 : जानिए कौन जीता, कौन हारा, 2014 की तुलना में किस पार्टी को मिले कितने वोट
गोरखपुर, जेएनएन। बस्ती लोकसभा चुनाव में गठबंधन फेल हो गया। भाजपा के विकास और राष्ट्रवाद पर 45 फीसद से अधिक मतदाताओं ने मुहर लगाकर बस्ती में जातीय राजनीति करने वालों को दरकिनार कर दिया। इनको मिले इतने मत भाजपा-हरीश द्विवेदी-468655 बसपा-राम प्रसाद-437440 कांग्रेस-राजकिशोर ¨सह-863667 33 हजार वोट से पिछला चुनाव जीती थी भाजपा भाजपा पिछला यानी वर्ष 2014 का चुनाव 33562 मतों से जीती थी। हरीश द्विवेदी को पहली बार मोदी लहर में 31.96 फीसद यानी 357680 मत मिले थे। इस बार वोटर बढ़े तो वोट का ग्राफ भी बढ़ा। 4.68 लाख से अधिक मत पाकर भाजपा के हरीश द्विवेदी लगातार दूसरी बार चुनाव जीत गए हैं। निकटतम प्रतिद्वंदी गठबंधन प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी को 4.37 लाख से अधिक मत मिले। कमोवेश चुनावी लड़ाई और जीत हार का अंतर पहले की ही तरह इस बार भी रहा। वर्ष 2019 के चुनावी नतीजे पर एक नजर दल प्रत्याशी कुल प्राप्त मत भाजपा-हरीश द्विवेदी-470603 बसपा-राम प्रसाद चौधरी-440607 कांग्रेस-राजकिशोर ¨सह-86834 लोकगठबंधन-पंकज दूबे-7335 राष्ट्रवादी पार्टीआफ इंडिया-प्रमोद शुक्ल-2676 जनहित किसान पार्टी-रामप्रसाद चौरसिया-3728 ¨हदुस्तान निर्माण दल-रोहित कुमार पाठक-3178 सुभासपा-विनोद कुमार राजभर-11969 निर्दल-चंद्रमणि पांडेय-3167 निर्दल-भगवानदास-5582 निर्दल-रंगीलाल-7637 नोटा-10292 बस्ती लोकसभा सीट दल 2014 2019 भाजपा 34.1 45.19 बसपा 27.0 41.19 सपा 30.9 -- काग्रेस 02.6 8.1 (सभी आंकडे़ प्रतिशत में) बस्ती में अब तक के सांसद वर्ष 1952 से अब तक के विजयी प्रत्याशी वर्ष विजयी पार्टी 1952-उदय शंकर दूबे-कांग्रेस 1957-रामगरीब-निर्दल 1957-केडी मालवीय-कांग्रेस 1962-केडी मालवीय-कांग्रेस 1967-शिव नरायन-कांग्रेस 1971-अनंत प्रसाद धुसिया-कांग्रेस 1977-शिव नरायन-बीएलडी 1980-कल्पनाथ सोनकर-कांग्रेस 1984-राम अवध प्रसाद-कांग्रेस 1989-कल्पनाथ सोनकर-जनता दल 1991-श्याम लाल कमल-बीजेपी 1996-श्रीराम चौहान-बीजेपी 1998-श्रीराम चौहान-बीजेपी 1999-श्रीराम चौहान-बीजेपी 2004-लालमणि प्रसाद-बीएसपी 2009-अर¨वद चौधरी-बीएसपी 2014-हरीश द्विवदी-बीजेपी

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी