निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मियों का प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की चेतावनी Gorakhpur News

प्रदर्शन के दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों ने कहा कि सरकार के इस रवैए से बहुत सारे अधिकारियों-कर्मचारियों की नौकरी खतरे में है। सरकार को जहां रोजगार देना चाहिए वहां वह हमारे साथ कुठाराघात कर रही है।

By Satish chand shuklaEdited By: Publish:Sat, 20 Feb 2021 05:09 PM (IST) Updated:Sat, 20 Feb 2021 05:09 PM (IST)
निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मियों का प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की चेतावनी Gorakhpur News
एसबीआई परिसर में निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन करते बैककर्मी ।

गोरखपुर, जेएनएन। निजीकरण के विरोध में सभी बैंकों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन के बैनर तले एसबीआइ मुख्य शाखा परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के निर्णय के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कर्मियों ने अपनी आवाज बुलंद की।

प्रदर्शन के दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों ने कहा कि  सरकार के इस रवैए से बहुत सारे अधिकारियों-कर्मचारियों की नौकरी खतरे में है। सरकार को जहां रोजगार देना चाहिए वहां वह हमारे साथ कुठाराघात कर रही है। कर्मियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि आगे और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा। सभा का संचालन करते हुए यूपीएन सिंह ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के चार बैंक सेंट्रल बैंक आफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक आफ महाराष्ट्र और बैंक आफ इंडिया के निजीकरण की घोषणा वित्त मंत्री ने बजट में की है। इसी के विरोध में यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन ने 14 व 15 मार्च को हड़ताल की घोषणा की है। इसी क्रम में विरोध प्रदर्शन किया गया। सभा की अध्यक्षता सुजीत पांडेय ने किया। सभा को ओपी त्रिपाठी, आशुतोष सिंह, रविंद्र मणि त्रिपाठी, राजेश सिंह, रामविलास मौर्या, वीरेंद्र सिंह, रोहित पांडेय आदि ने भी संबोधित किया।

वेतन और पेंशन न मिलने से परेशान हैं जल निगमकर्मी

वेतन और पेंशन न मिलने से परेशान जल निगम के कर्मचारियों और पेंशनरों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा है। उत्तर प्रदेश जल निगम संघर्ष समिति की अधिशासी अभियंता दशम खंड के कार्यालय पर दोपहर में बैठक हुई। डीपी माहेश्वरी ने कहा कि जल निगम के अधिकारी, कर्मचारी व पेंशनर परेशान हैं। वेतन व पेंशन न मिलने से दैनिक जरूरतों को भी पूरा करना मुश्किल हो गया है। संचालन संदीप कुमार सिंह ने किया। इस दौरान रविंद्र कुमार, रंजन कुमार श्रीवास्तव, कृष्णशेखर श्रीवास्तव, मिथलेश कुमार, वीबीएल श्रीवास्तव, एसएन त्रिपाठी, बंदेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव, सुमित कुमार श्रीवास्तव, नितेश कुमार नायक, रवि प्रताप पांडेय, कुतुबुद्दीन अंसारी, एमएम श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, रामसेवक सिंह, सत्येंद्र शर्मा, संतोष कुमार मौर्या, रामनाथ, लालमन, चित्र प्रसाद चपाई, दिनेश्वर ओझा, रमाकांत गौतम, नरेन्द्र कुमार मिश्रा, गुलाब आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी