मारपीट के मामले में आठ के खिलाफ बलवा का मुकदमा

नुरूलहोदा ने अपनी तहरीर में लिखा है कि भूमि विवाद को लेकर बीते छह मई को दिन में दो बजे गांव के तसव्वर इजहार अहसान साबिर नाजिर ताहिर इफरान आदि हमारे घर में घुसकर मुझे मेरी लड़की आशमीन आफरीन और पत्नी मुबारकुन निशा को गाली देते हुए लाठी डंडा से बुरी तरह मारे-पीटे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 06:36 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 06:36 AM (IST)
मारपीट के मामले में आठ के खिलाफ बलवा का मुकदमा
मारपीट के मामले में आठ के खिलाफ बलवा का मुकदमा

संतकबीर नगर : बखिरा थाना क्षेत्र के परसामाफी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो दिन पूर्व दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी, जिसमें एक पक्ष के चार लोग घायल हुए थे। शनिवार को पुलिस ने आठ के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट, बलवा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

नुरूलहोदा ने अपनी तहरीर में लिखा है कि भूमि विवाद को लेकर बीते छह मई को दिन में दो बजे गांव के तसव्वर, इजहार, अहसान, साबिर, नाजिर, ताहिर, इफरान आदि हमारे घर में घुसकर मुझे, मेरी लड़की आशमीन, आफरीन और पत्नी मुबारकुन निशा को गाली देते हुए लाठी डंडा से बुरी तरह मारे-पीटे। प्रभारी निरीक्षक रोहित प्रसाद ने बताया कि आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

एसडीएम की जांच में मुनीम के आवास से शराब बरामद

शराब की ओवररेटिग व बंदी के बाद भी कुछ स्थानों पर शराब बेचे जाने की शिकायत को लेकर शनिवार को मेंहदावल तहसील व पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया। एसडीएम अजय कुमार त्रिपाठी, सीओ रामप्रकाश ने मेंहदावल रोडवेज तिराहे पर स्थित एक देशी शराब की दुकान पर छापेमारी की। उसके बाद दुकान के मुनीम के आवास से 87 शीशी शराब बरामद की गई।

एसडीएम ने बताया कि दुकान की जब जांच की गई तो पता चला कि दुकान के मुनीम के आवास पर शराब चोरी-छिपे रखी जाती है। उसके आवास की जांच की गई तो 87 शीशी शराब बरामद हुई। कार्रवाई के लिए मेंहदावल थानेदार को निर्देशित किया गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष नत्थू प्रसाद ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग को संस्तुति की गई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी