आयुष्मान पखवारा शुरू, 68 हजार परिवारों का बनेगा कार्ड

बस्ती आयुष्मान भारत योजना में शामिल छूटे हुए लाभार्थी परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाए जाने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 06:15 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 06:15 AM (IST)
आयुष्मान पखवारा शुरू, 68 हजार परिवारों का बनेगा कार्ड
आयुष्मान पखवारा शुरू, 68 हजार परिवारों का बनेगा कार्ड

बस्ती : आयुष्मान भारत योजना में शामिल छूटे हुए लाभार्थी परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के अभियान का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। आपके द्वार आयुष्मान कार्यक्रम का दूसरा चरण 30 सितंबर तक यानी पखवाड़े भर चलेगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत में आयुष्मान शिविर लगाएं जाएंगे। छूटे परिवारों का कार्ड बनवाकर उन्हें लाभान्वित कराया जाएगा। 68 हजार परिवारों का कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य है।

आयुष्मान भारत कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. सीएल कन्नौजिया ने बताया कि जिले में 68 हजार परिवार ऐसे हैं,जिनमें एक भी सदस्य का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। ऐसे परिवारों को इस अभियान के दौरान लक्षित किया गया है। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारियों द्वारा माइक्रोप्लान तैयार किया गया है। एक ब्लाक में तीन से चार शिविर प्रतिदिन आयोजित किए जाएंगे। इस बार के अभियान में स्वास्थ्य विभाग के अलावा विकास विभाग, बाल विकास विभाग व अन्य विभागों का सहयोग मिल रहा है। आशा द्वारा लाभार्थियों को शिविर की जगह व तिथि की जानकारी दी जा रही है। शिविर वाले दिन भी उन्हें फोन से सूचना दी जा रही है। उनसे राशन कार्ड, आधार आदि लेकर आने को कहा जा रहा है। कार्ड बनाने की सुविधा पूरी तरह निश्शुल्क है। अभियान के दौरान आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के लाभार्थियों का कार्ड बनाया जाना है। प्रत्येक परिवार को एक साल में पांच लाख रुपये तक निश्शुल्क इलाज की सुविधा योजना में पंजीकृत सरकारी व निजी अस्पताल में मिलेगी।

---

निकाली गई जागरूकता रैली : सीएचसी साऊंघाट से गुरुवार की सुबह जागरूकता रैली निकाली गई। सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. विमल द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। ब्लाक क्षेत्र के जिगनी मछिया गांव में शिवनारायण द्वारा शिविर लगाकर लोगों का कार्ड बनाया गया।

---

1.66 लाख आयुष्मान कार्ड बन चुका है : जिले में अब तक 1.66 लोगों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है। 68 हजार परिवार ऐसे हैं, जिनमें किसी न किसी सदस्य का कार्ड बना है। जिले में कुल 1.59 लाख परिवारों का नाम लाभार्थियों की सूची में शामिल है। सूची में शामिल लाभार्थी परिवार के सदस्यों की संख्या साढ़े सात लाख है।

---

chat bot
आपका साथी