भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी, एसपी ने किया निरीक्षण

स्वतंत्रता दिवस पर विशेष सावधानी बरतने का निर्देश

By Edited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 06:28 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:28 PM (IST)
भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी, एसपी ने किया निरीक्षण
भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी, एसपी ने किया निरीक्षण

गोरखपुर: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर शुक्रवार को भारत-नेपाल सीमा सोनौली का एसपी रोहित सिंह सजवान ने निरीक्षण किया। सुरक्षा को लेकर सीमावर्ती इलाकों के सभी थानाक्षेत्रों में विशेष निगरानी के निर्देश दिए। एसएसबी व पुलिस को संयुक्त रूप से नेपाल के साथ समन्वय स्थापित कर अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए कहा गया। सोनौली के साथ ठूठीबारी बार्डर पर भी एसपी पहुंचे। उन्होंने कहा कि भारत नेपाल की सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसबी, पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर इस बार सादगी से स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। झंडारोहण के दौरान भीड़ नहीं लगाना है। शासन की गाइड लाइन का पालन किया जाएगा। इस दौरान क्षेत्राधिकारी रणविजय सिंह, एसडीएम अभय कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष आशुतोष ह, चौकी प्रभारी अशोक कुमार, ईओ राजनाथ यादव आदि मौजूद रहे। ठूठीबारी सीमा पर हाई अलर्ट स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट है। एसएसबी के साथ ही पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। एसएसबी की टीम ने डॉग स्क्वायड टीम सीमा पर गश्त कर रही है। साथ ही पंगडंडी पर भी जवान लगातार पेट्रो¨लग करते दिखाई दिए है। बीओपी इंचार्ज ललित मोहन डोभाल ने बताया कि आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सीमा पर हाई अलर्ट है। इसी के तहत सभी पगडंडी पर जवानों की 24 घंटे निगहबानी की जा रही है। इस काम में नागरिक पुलिस भी सहयोग कर रही है। सरहद की निगहबानी के लिए स्थापित वाच टावर बदहाल भारत-नेपाल की सीमा आए दिन किसी न किसी बात को लेकर संवेदनशील हो जाती है। इधर स्वतंत्रता दिवस को लेकर सतर्कता बढ़ने लगी है। लेकिन बदहाल वाच टावर सुरक्षा में अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं। वर्षों पहले नेपाल में माओवादियों के उग्र आंदोलन को देखते हुए शासन के निर्देश पर सोनौली व संपतिहा चौकी पर लाखों की लागत से वाच टावर स्थापित किया गया। जिस पर न तो किसी पुलिस कर्मी की तैनाती है और न ही विभाग ने उस पर ध्यान दिया। यह स्थिति देखकर तो यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि शायद ही विभाग की निगाह टावर के रखरखाव पर कभी पड़ी होगी। क्षेत्राधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि संपत्तिहा व सोनौली पुलिस चौकी में स्थापित टावर की सफाई व उसके रंग-रोगन कराया जाएगा। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ड्यूटी लगाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी