नियुक्ति पत्र लेकर बैंक में ज्‍वाइन करने पहुंची, फ‍िर ऐसा कुछ हुआ कि..Gorakhpur News

गोरखपुर में बैंक ऑफ बडौदा के क्षेत्रीय कार्यालय में फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर युवती ज्वाइन करने पहुंच गई। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 04:05 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 04:05 PM (IST)
नियुक्ति पत्र लेकर बैंक में ज्‍वाइन करने पहुंची, फ‍िर ऐसा कुछ हुआ कि..Gorakhpur News
नियुक्ति पत्र लेकर बैंक में ज्‍वाइन करने पहुंची, फ‍िर ऐसा कुछ हुआ कि..Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। भविष्‍य के हसीन सपने संजोए युवती नौकरी ज्‍वाइन करने पहुंची तो जो सच सामने आया उसके बारे में उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा। एक पल में उसका सपना चकनाचूर हो गया और नौकरी की जगह अब उसे पुलिस दफ्तर का चक्‍कर लगाना पड़ रहा है।

दर्ज हुआ मुकदमा

बैंक ऑफ बडौदा के क्षेत्रीय कार्यालय में फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर युवती ज्वाइन करने पहुंच गई। जांच के बाद क्षेत्रीय प्रबंधक ने कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। संतकबीरनगर के कुशरु खुर्द गांव की रहने वाली सोनी यादव 19 नवंबर को नियुक्ति पत्र लेकर बैंक आफ बडौदा के बेतियाहाता स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पहुंची।

बैंक अधिकारियों ने पुलिस को दी सूचना

संदेह होने पर क्षेत्रीय प्रबंधक बसंत सिंह चौधरी ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। ई-मेल के जरिए नियुक्ति पत्र उनके पास भेजा। जांच में पता चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी है। जिसके बाद क्षेत्रीय प्रबंधक ने सोमवार को कैंट थाने पहुंच तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक रवि राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। युवती का कहना है कि उसके साथ धोखा हुआ है।

chat bot
आपका साथी