जिपं के अपर मुख्य अधिकारी समेत 29 लोग मिले कोरोना पाजिटिव

संतकबीर नगर जिले में सोमवार को कोरोना के 1100 सैंपल की रिपोर्ट आई है। इसमें जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी अशोक कुमार मद्धेशिया समेत 29 लोग जांच में कोरोना पाजिटिव निकले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 06:13 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 06:13 AM (IST)
जिपं के अपर मुख्य अधिकारी समेत 29 लोग मिले कोरोना पाजिटिव
जिपं के अपर मुख्य अधिकारी समेत 29 लोग मिले कोरोना पाजिटिव

संतकबीर नगर: जिले में सोमवार को कोरोना के 1100 सैंपल की रिपोर्ट आई है। इसमें जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी अशोक कुमार मद्धेशिया समेत 29 लोग जांच में कोरोना पाजिटिव निकले हैं। वहीं 1071 लोग जांच में निगेटिव निकले हैं। इस दिन 18 कोरोना पाजिटिव मरीज स्वस्थ हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम भ्रमण कर सैंपल लेने में जुटी रही। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मोहन झा ने बताया कि सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में सर्वाधिक खलीलाबाद ब्लाक के 12, बघौली व नाथनगर ब्लाक के चार-चार, सेमरियावां व हैंसर बाजार ब्लाक में दो-दो, मेंहदावल व पौली ब्लाक में एक-एक तथा एक अन्य जगह के तीन कुल 29 लोग जांच में कोरोना पाजिटिव मिले हैं। अब तक कोरोना के 382072 सैंपल की जांच में 3850 कोरोना पाजिटिव व 368584 लोग जांच में निगेटिव मिले हैं। जबकि इलाज के बाद अब तक 3532 कोरोना पाजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एसजीपीजीआइ लखनऊ से 2020 कोरोना के सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।

--------

तीन ट्रेनों के 11 यात्री मिले संक्रमित जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर: खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर तीन ट्रेनों से 305 यात्री उतरे। जांच में 11 यात्री कोरोना संक्रमित मिले। सभी को होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया।

कुशीनगर एक्सप्रेस में छह यात्री बांद्रा में तीन व लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में दो यात्री संक्रमित मिले। जिला अस्पताल में जगह नहीं होने से सभी मरीजों को एंबुलेंस से घर भेजा गया और घर में आसोलेशन के निर्देश दिए गए।

------

हाईलाइटर

जिले में 1071 लोग निगेटिव मिले इलाज से 18 मरीज हुए स्वस्थ

जिला अस्पताल में जगह न होने से घर भेजे गए यात्री

chat bot
आपका साथी