सीबीएसई परीक्षा परिणाम आते ही झूम उठे मेधावी, अब करेंगे तैयारी भावी

निचलौल सेक्रेड हर्ट सीनियर सेकेंड्री स्कूल के 12वीं के छात्र नवीन त्रिपाठी ने सर्वाधिक अंक 97.6 फीसद अंक प्राप्त किया है। इस पर स्कूल के प्रबंधक जीएन त्रिपाठी ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया। इसी क्रम में कालेज के सरफराज आलम 95.6 सावरकर शुक्ला 94.4 साहिन खान 92.4 जान्हवी गुप्ता 91.2 अनन्या मौर्य 91 सपना वर्मा 91 फीसद अंक प्राप्त किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 06:10 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 06:10 AM (IST)
सीबीएसई परीक्षा परिणाम आते ही झूम उठे मेधावी, अब करेंगे तैयारी भावी
सीबीएसई परीक्षा परिणाम आते ही झूम उठे मेधावी, अब करेंगे तैयारी भावी

महराजगंज: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को इंटर के परीक्षा परिणाम परिणाम जारी कर दिया है। इसके साथ ही जिले के विभिन्न विद्यालयों के मेधावी छात्र-छात्राओं ने भी बेहतर अंक प्राप्त कर जिले में अपना परचम लहराया है। जिले में सर्वाधिक अंक 97.6 फीसद तक गया है। परिणाम की घोषणा के बाद विद्यालय प्रबंधन व अभिभावकों ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। परीक्षा परिणाम आने के बाद छात्रों ने भावी तैयारी के लिए अपने संकल्पों को मजबूत किया।

निचलौल संवाददाता के अनुसार निचलौल सेक्रेड हर्ट सीनियर सेकेंड्री स्कूल के 12वीं के छात्र नवीन त्रिपाठी ने सर्वाधिक अंक 97.6 फीसद अंक प्राप्त किया है। इस पर स्कूल के प्रबंधक जीएन त्रिपाठी ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया। इसी क्रम में कालेज के सरफराज आलम 95.6, सावरकर शुक्ला 94.4, साहिन खान 92.4, जान्हवी गुप्ता 91.2, अनन्या मौर्य 91, सपना वर्मा 91 फीसद अंक प्राप्त किया है। सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शिक्षकों ने आशिर्वाद दिया। उप प्रबन्धक आनन्द कुमार त्रिपाठी, प्रधानाचार्य डा. सुनील श्रीवास्तव ,प्रदीप कुमार पांडेय, अरुण त्रिपाठी, जूही पटेल, बिरजू शर्मा, शाहिद अली, बीएस पाण्डेय, संजीव मिश्र, जीएन गुप्ता, रिका कसौधन, कृष्णा विश्वकर्मा, ज्ञानेश पाठक, संजय शुक्ला, यूएस त्रिपाठी आदि रहे।

जिले के डिवाइन पब्लिक स्कूल में हर्षिता गुप्ता ने 96.8 फीसद तो तुषार मिश्र 93.8, निधि पांडेय 93.2, रश्मि रौनियार 93, निकिता पटेल 92.8, अंजू यादव 92.6,अर्चिता पांडेय 91.8 व अब्दुल रहीम ने 71.6 फीसद अंक प्राप्त किया। बिसप एकेडमी के संगम पटेल ने 96.8 फीसद, सच्चिदानंद सिंह ने 96.6 फीसद अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार हर्ष पटेल ने 96.4, आशुतोष मिश्रा व सरफराज रजा सिद्दिकी 96, अंकिता कुमारी 95.6, प्रगति श्रीवास्तव 95.4, अंजलि मिश्रा 95.2, पलक पांडेय 95 व नीरज चौरसिया ने 94.6 फीसद अंक प्राप्त किया है।

कोठीभार संवाददाता के अनुसार सेंट जोसेफ स्कूल के बायो ग्रुप के अनुराग उपाध्याय ने 94.8, स्वीटी मिश्रा 94.4, महक मिश्रा 89.2, कुलसुम ताहिरा 86.8, प्रतीक कुमार चतुर्वेदी 86.2 फीसद, मैथ ग्रुप के विकास कुमार खरवार 95.2, आदित्य नाथ चौधरी 94.8, गरिमा सिंह 94, दिव्यांशु निषाद 92 फीसद, कम्प्यूटर ग्रुप के समरीन 96.8, वंशिका अग्रवाल 96.8, सांस्कृतिक यादव 92.2, एवं आकृति जायसवाल 85.6 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है ।

स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी की साक्षी यादव 93.2, आदर्श आर्या 92.2, निधि सिंह 91.4 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। एसकेएसडी स्कूल के नीरज चौरसिया 92, सौम्या पटेल 92, विपिन जायसवाल 91, अंतरा जायसवाल 91, प्रतीक कुमार पटेल 91 एवं जिसिका सेठ ने 90 फीसद अंक प्राप्त किया है। सेंट जोसेप्स स्कूल के प्रधानाचार्य ओए जोसेप्स, स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल के प्रबंधक एनबी पाल, एसकेएसडी के कार्यकारी प्रबंधक प्रमोद कुमार पांडेय ने छात्रों को बधाई दी।

आनंदनगर संवाददाता के अनुसार एमपी पब्लिक स्कूल के छात्र अनिकेत सोनी ने 96.6 सिघस्त कुमार 95.6, सूरज यादव 94.6, अभिषेक गुप्ता 93.4, शशिकांत यादव 92.8, अजात कौशिकेय 92.4, रोली सिंह 92, मुहम्मद सईद 92, अंकित त्रिपाठी 92, अल्पना त्रिपाठी 92, अवनीश सिंह 90.6, ऋषिता ओझा 90.4, अनमोल श्रीवास्तव 90.4, किशन टिबड़ेवाल 90.4 और आलोक पाण्डेय 90.4 अंक प्राप्त किया। विद्यालय के 15 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं जनपद को गौरवान्वित किया है। विद्यालय के प्रबंधक संतोष पांडेय व प्रधानाचार्य रॉयचन एंटोनी ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

नौतनवा संवाददाता के अनुसार नौतनवा नगर स्थित मार्डन एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल में विज्ञान वर्ग की छात्रा साक्षी मिश्रा 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। प्रधानाचार्य जीतेश सिन्हा ने बताया कि विद्यालय में विज्ञान वर्ग की साक्षी मिश्रा 96.8, वाणिज्य वर्ग में वैष्णवी जायसवाल 96.6, गणित वर्ग में अजय विश्वकर्मा 95.4, जीव विज्ञान वर्ग में सुमित शर्मा 95.40, गणित वर्ग में मोहम्मद जैवी 93.6 और वाणिज्य वर्ग में उमेर अहमद ने 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। देश दीपक पांडेय, रविद्र सिंह, गजेंद्र विक्रम शाही, मातेश्वरी पांडेय, भलेंदु शुक्ल, राहुल सिंह आदि शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी