प्रमुख सचिव पहुंचे बस्ती,जाना कैली में मरीजों के इलाज का हाल

प्रवासी कामगारों रेहड़ी और खोमचे वालों को दी जाएगी आर्थिक मदद होम आइसोलेशन वाले मरीजों की प्रतिदिन जांच करें निगरानी समितियां

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:18 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:18 AM (IST)
प्रमुख सचिव पहुंचे बस्ती,जाना कैली में मरीजों के इलाज का हाल
प्रमुख सचिव पहुंचे बस्ती,जाना कैली में मरीजों के इलाज का हाल

जागरण संवाददाता, बस्ती : बस्ती के नोडल अफसर प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम रविवार को बस्ती पहुंचे। मेडिकल कालेज से संबद्ध कैली हास्पिटल में कोरोना मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सकीय व्यवस्था जांची। अफसरों से कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी ली। कैली अस्पताल का उन्होंने कोना-कोना देखा। निरीक्षण किया। खामियों पर नाराजगी जताई और सुधार के निर्देश दिए।

प्रमुख सचिव ने कैली अस्पताल में आक्सीजन सेंटर, कंट्रोल रूम, कोविड-19 वार्ड तथा अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निर्देश दिया कि वार्ड में सभी पैरामेडिकल स्टाफ पीपीई किट में ही जाएं। यदि किसी मरीज के साथ तीमारदार की अनुमति दी गई है तो वह भी पूरे सुरक्षात्मक उपाय के साथ वहां रहे। इस मौके पर जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल, सीडीओ डा.राजेश कुमार प्रजापति, पीडी कमलेश सोनी, एसडीएम सदर आशाराम वर्मा, बीएसए जगदीश शुक्ला, प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज डा.नवनीत कुमार, डा.स्वाति, सीएमएस डा.सोमेश श्रीवास्तव, डा.जीएम शुक्ला, डा.अनिल यादव मौजूद रहे। निगरानी समितियों की करें मानीटरिग

नोडल अफसर ने यूएनडीपी तथा यूनिसेफ के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह निगरानी समितियों के क्रियाकलापों की गुणवत्तापूर्ण मानीटरिग करें। यूनिसेफ के आलोक राय ने बताया कि जिले में 64 आरआरटी गठित है। यूएनडीपी के हरेंद्र मिश्रा ने बताया कि टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है। 18 वर्ष की आयु से ऊपर के लोगों के टीकाकरण के लिए 18000 वैक्सीन प्राप्त हो गई है जिसे टीकाकरण केंद्रों पर भेजा जा रहा है। सोमवार से टीकाकरण शुरू होगा।

1.53 लाख को लग चुकी है टीके की पहली डोज

जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया कि 153000 लोगों को फ‌र्स्ट डोज तथा 35900 को दूसरी डोज दी जा चुकी है। दूसरे डोज की तिथि आने पर प्रत्येक व्यक्ति को फोन से तथा गांव में निगरानी समिति के माध्यम से टीका लगवाने के लिए बुलाया जाता है। होम आइसोलेशन में रह रहे प्रत्येक मरीज से वार्ता करने के लिए कंट्रोल सेंटर में पांच-पांच अध्यापकों की ड्यूटी शिफ्टवार लगाई गई है। प्रमुख सचिव ने निर्देश दिया है कि टीका लगवाने के संबंध में भ्रांतियों को दूर करें, टीकाकरण को गंभीरता से लें । यह स्पष्ट करें कि टीका लगाने का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। राशनकार्ड धारकों को उपलब्ध कराए जा रहे खाद्यान्न

डीएम ने बताया कि सरकार द्वारा गांव के राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न दिया जा रहा है। प्रवासी कामगारों को तथा रेहड़ी, खोमचे लगाने वाले को 1000 की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा निराश्रित एवं वंचित लोगों को अंत्येष्टि के लिए 5000 रुपये की आर्थिक सहायता भी की जा रही है। गांव एवं मोहल्लों में निगरानी समितियों के माध्यम से लोगों को इसकी आवश्यक जानकारी दी जाए।

chat bot
आपका साथी