Sports News: गोरखपुर में शुरू होने जा रही सात खेलों के ल‍िए प्रश‍िक्षकों की न‍ियुक्‍त‍ि

Recruitment News गोरखपुर में अभ्यास कर रहे खिलाडिय़ों को जल्द ही प्रशिक्षक मिल जाएंगे। जेम पोर्टल एवं जिला खेल विकास व प्रोत्साहन समिति के माध्यम से हाकी फुटबाल बैडम‍िंटन वेट लिफ्टंग पावर लिफ्टंग वालीबाल जिम्नास्टिक बाक्‍स‍िंग हैंडबाल एवं कबड्डी के प्रशिक्षक रखे जाएंगे।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 01:30 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 01:30 PM (IST)
Sports News: गोरखपुर में शुरू होने जा रही सात खेलों के ल‍िए प्रश‍िक्षकों की न‍ियुक्‍त‍ि
गोरखपुर में खेल प्रश‍िक्षकों की न‍ियुक्‍त‍ि होने जा रही है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। Recruitment News: रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में अभ्यास कर रहे खिलाडिय़ों को जल्द ही प्रशिक्षक मिल जाएंगे। जेम पोर्टल एवं जिला खेल विकास व प्रोत्साहन समिति के माध्यम से हाकी, फुटबाल, बैडम‍िंटन, वेट लिफ्टंग, पावर लिफ्टंग, वालीबाल, जिम्नास्टिक, बाक्‍स‍िंग , हैंडबाल एवं कबड्डी के प्रशिक्षक रखे जाएंगे। फुटबाल, बैडमि‍ंटन व वेटलिफ्टंग छोड़ सभी खेलों के लिए आवेदन आए हैं। प्रशिक्षकों को प्रतिमाह दस हजार रुपये मानदेय दिया मिलेगा।

प्रश‍िक्षक न होने से प्रभाव‍ित हो रहा प्रश‍िक्षण

स्टेडियम में डेढ़ वर्ष से अंशकालिक प्रशिक्षकों की तैनाती न होने की वजह से खिलाडिय़ों का प्रशिक्षण प्रभावित हो रहा है। खिलाड़ी सुबह-शाम खुद अभ्यास कर लौट जाते हैैं। इस मामले को जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया था। उनकी पहल पर फिलहाल 10 खेलों के लिए प्रशिक्षक तैनात किए जाने हैं। अक्टूबर से खिलाडिय़ों के लिए प्रशिक्षक उपलब्ध रहेंगे। मानदेय प्रशिक्षकों के लिए खेल विभाग ने कुछ मानक तय किए हैं, जिसे पूरा करने के बाद ही प्रशिक्षक को खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देने का मौका मिलेगा।

शुरू हुई प्रशिक्षक तैनात करने की प्रक्रिया

आनवेदनकर्ताओं के पास स्पोटर्स अथारिटी आफ इंडिया या लक्ष्मी बाई इंस्टीट्यूट आफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से जारी 10 माह का डिप्लोमा सर्टिफिकेट होना चाहिए। 16 सितंबर तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय में आवेदन करना था। सात खेलों के लिए सिर्फ 10 आवेदन आए हैं। सभी आवेदनकर्ता गोरखपुर जनपद के ही हैं। जिला क्रीड़ा अधिकारी आले हैदर ने बताया कि प्रशिक्षक तैनात करने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही खिलाडिय़ों के लिए प्रशिक्षक उपलब्ध होंगे।

प्रशिक्षकों के लिए यह है मानक

25 से 60 साल होनी चाहिए उम्र

अंशकालिक मानदेय के लिए अर्हता स्नातक, जबकि अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों के लिए इंटरमीडिएट है।

एनआइएस या एलएनआइपीइ का डिप्लोमा होना जरूरी है।

अभ्यर्थी को सेवा योजन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी है।

चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थी का खेलो इंडिया ऐप पर होना चाहिए रजिस्ट्रेशन।

chat bot
आपका साथी