आप जिसे मानते हैं असली हीरो, उसके लिए करें आवेदन, कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करेगा दैनिक जागरण

दैनिक जागरण ऐसे कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने जा रहा है जो संक्रमण काल के दाैरान अपनी जान दांव पर लगाकर अग्रिम मोर्चे पर डटे रहे। अभी कोरोना संकट खत्म नहीं हुआ है लेकिन ऐसे कर्म योद्धाओं का हौसला बढ़ाना समाज की जिम्मेदारी बनती है।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 11 Jul 2021 12:30 PM (IST) Updated:Sun, 11 Jul 2021 12:30 PM (IST)
आप जिसे मानते हैं असली हीरो, उसके लिए करें आवेदन, कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करेगा दैनिक जागरण
दैनिक जागरण कोरोना योद्धाओं को करेगा सम्‍मानित। लोगो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता : दैनिक जागरण ऐसे कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने जा रहा है, जो संक्रमण काल के दाैरान अपनी जान दांव पर लगाकर अग्रिम मोर्चे पर डटे रहे। अभी कोरोना संकट खत्म नहीं हुआ है, लेकिन ऐसे कर्म योद्धाओं का हौसला बढ़ाना समाज की जिम्मेदारी बनती है। अपनी नैतिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए दैनिक जागरण ऐसे योद्धाओं को सम्मानित करेगा। इसके लिए बड़ी संख्या में आवेदन भी आ चुके हैं। अगर आप भी किसी को असली हीरो मानते हैं तो कोरोना योद्धा की दावेदारी के लिए आवेदन आनलाइन https://qrgo.page.link/RuadZ या आफलाइन कर सकते हैं।

कोराेना योद्धा को पहचान करें उनका सम्‍मान

संक्रमितों को बचाने में डाक्टर व अन्य चिकित्सा स्टाफ अग्रिम मोर्च पर रहे। वहीं, हमारे आपके बीच कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्होंने किसी ने किसी रूप में कोरोना से जंग लड़कर अमिट छाप छोड़ी है। ऐसे में हमारा दायित्व बनता है कि हम इन्हें पहचानें और इनका सम्मान करें। उनका सम्मान दूसरों को भी अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा। दैनिक जागरण ऐश्प्रा, भूमि शक्ति ग्रुप, सिटी हास्पिटल, शाही ग्लोबल हास्पिटल एडवांस लेप्रोस्कोपिक एवं स्त्री रोग यूरोलाजी सेंटर के साथ मिलकर सम्मानित करेगा। आवेदन में नाम, पता, पेशा, मोबाइल नंबर के साथ यह कोरोना संकट में किए गए कार्यों के बारे में बताना होगा।

पांच श्रेणियों में होंगे आवेदन

कोरोना योद्धाओं को पांच श्रेणियों में सम्मान के लिए चयनित किया जाएगा। एक व्यक्ति एक ही श्रेणी के लिए आवेदन कर सकता है। नवोन्मेष (तकनीकी या किसी अन्य माध्यम से दिया गया योगदान), कर्तव्य से बढ़कर (चिकित्सक, चिकित्सक सहयोगी, अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता), कोविड नायक (ग्रामीण विजेता), विस्मृत नायक, एनजीओ, समुदाय व संगठन), जागरूकता योद्धा, (विलक्षण विचार, भ्रामक समाचार बस्टर्स व सबसे प्रभावशाली) और संकट प्रबंधन नेतृत्व की श्रेणी में सम्मानित किया जाएगा।

इन स्थानों पर करें आवेदन

लिफाफे में श्रेणी अंकित कर दैनिक जागरण प्रकाशन लिमिटेड, 23 सिविल लाइंस, हरि प्रसाद गोपीकृष्ण सराफ, गोपी गली हिंदी बाजार, विज्ञापन केंद्र, विष्णु मंदिर के बगल में, असुरन चौक, राईज एजेंसी (यादव कटरा) निकट काली मंदिर दाउदपुर, गीता होलसेल मार्ट मेडिकल कालेज रोड तथा डीपी मोटर्स निकट इंजीनियरिंग कालेज में आवेदन किया जा सकता है।

समाराेह के सह-प्रायोजक

आनंदलोक हास्पिटल, चेस्ट केयर सेंटर, स्माईल मेटरनिटी एंड चाइल्ड केयर सेंटर, आदित्यम चेस्ट एंड डाइटिशियन सेंटर, आईएम शक्ति वूमेन फाउंडेशन, फातिमा हास्पिटल, तुलस्यान हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड, अभिज्ञा हार्ट केयर एंड सुपर स्पेशलिस्ट हास्पिटल, माइंड केयर क्‍लीनिक, सावित्री हास्पिटल, टाइमनीयर हास्पिटल, नांगलिया हास्पिटल, नीलाभ हास्पिटल, डा.राजीव गुलाटी सुपर स्पेशलिटी डेंटल हास्पिटल, आर्यावर्त पीईटी/सीटी एंड गामा कैमरा सेंटर, सृजन श्री सिद्धि विनायक हास्पिटल, बुद्धा इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी, कैलाश इंस्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल एंड मैनेजमेंट, महात्मा गांधी इंटर कालेज, इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट, डा. संजीव गुलाटी डेंटल केयर, डीपी हीरो, एम1डी, नईम संस इलेक्ट्रानिक्स प्राइवेट लिमिटेड, केके कंस्ट्रक्शन एंड बिल्डर्स, सिटी बिल्डर्स एंड कालोनाइजर्स, ठाकुर प्रसाद गोपालदास ज्वेलर्स, कात्यायिनी हास्पिटल, रचित हेल्थ केयर मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल।

chat bot
आपका साथी