गोरखपुर की सदर तहसील में वाट्सएप पर राजस्व संबंधी काम के लिए करें आवेदन, होगा निस्‍तारण Gorakhpur News

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर कुलदीप मीणा के निर्देश पर सदर तहसील के फेसबुक पेज पर एसडीएम से लेकर राजस्व निरीक्षकों तक के वाट्सएप नंबर साझा किए गए हैं और लोगों से इन नंबरों पर अपने आवेदन भेजने की अपील की गई है।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 01:56 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 06:05 PM (IST)
गोरखपुर की सदर तहसील में वाट्सएप पर राजस्व संबंधी काम के लिए करें आवेदन, होगा निस्‍तारण Gorakhpur News
ये है वाट्सएप का प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो, जेएनएन।

गोरखपुर, जेएनएन। कोरोना के संक्रमण से लोगों को एवं कर्मचारियों को बचाने के लिए सदर तहसील की ओर से कोर्ट के मामलों के अलावा राजस्व से जुड़े अन्य मामलों के निस्तारण के लिए वाट्सएप पर आवेदन प्राप्त करने की व्यवस्था बनायी है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर कुलदीप मीणा के निर्देश पर सदर तहसील के फेसबुक पेज पर एसडीएम से लेकर राजस्व निरीक्षकों तक के वाट्सएप नंबर साझा किए गए हैं और लोगों से इन नंबरों पर अपने आवेदन भेजने की अपील की गई है। हाल में सदर तहसील के कुछ कर्मचारी पाजिटिव भी हुए थे।

एसडीएम खुद करेंगे मानीटरिंग

तहसीलदार डा. संजीव दीक्षित ने बताया कि वाट्सएप पर मिलने वाले आवेदनों का त्वरित निस्तारण किया जाएगा। इन आवेदनों को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही न हो, इसके लिए एसडीएम स्वयं इसकी मानीटरिंग करेंगे। आवेदन पत्रों पर क्या कार्रवाई हो, फोन पर आवेदकों को बताया जाएगा। तहसील प्रशासन का मानना है कि इस व्यवस्था से लोगों को अपने घर से निकलने की जरूरत नहीं रहेगी, साथ ही कर्मचारी भी सुरक्षित रहेंगे।

कोर्ट का काम हुआ प्रभावित

कोरोना संक्रमण के कारण राजस्व न्यायालयों का काम प्ररूभावित हो गया है। अधिकारी पहले पंचायत चुनाव और अब कोरोना से बचाव में लगे हैं। लोग कोर्ट तो आ रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो पा रही है। यहां आकर उन्हें नई तारीख मिली है।

कम हुई फरियादियों की संख्या

ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना के मामले बढऩे के साथ ही जिलाधिकारी से लेकर तहसीलदार तक के कार्यालय में फरियादियों की संख्या में कमी आयी है। मकान एवं जमीन पर कब्जा जैसी जरूरी समस्याएं लेकर ही फरियादी कार्यालय पहुंच रहे हैं।

तहसील प्रशासन के इन नंबरों पर वाट्सएप करें आवेदन

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर कुलदीप मीना- 9454416215,

तहसीलदार सदर डा. संजीव दीक्षित- 9454416222,

नायब तहसीलदार नगर राधेश्याम गुप्ता-9450480185,

नायब तहसीलदार पिपराइच वशिष्ठ वर्मा- 8938950141,

राजस्व निरीक्षक नगर, खोराबार व बरगदवां प्रद्युम्न सिंह- 8896263541,

राजस्व निरीक्षक बशारतपुर व जैनपुर विजय पांडेय- 8574929489,

राजस्व निरीक्षक नौसड़ व भौवापार वीर बहादुर- 9771628299,

राजस्व निरीक्षक पतरा, बेला व पिपराइच सीबी दूबे- 9450883865,

राजस्व निरीक्षक जंगल कौडिय़ा घनश्याम शुक्ला- 8004242820,

राजस्व निरीक्षक डोहरिया शिव सहाय- 7518166664,

chat bot
आपका साथी