महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह में अनुराग ठाकुर और धर्मेंद्र प्रधान होंगे मेहमान

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और समापन कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की बतौर मुख्य अतिथि मौजूदगी रहेगी। परिषद के मुख्य संरक्षक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 07:50 AM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 06:50 PM (IST)
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह में अनुराग ठाकुर और धर्मेंद्र प्रधान होंगे मेहमान
अनुराग ठाकुर व धर्मेन्‍द्र प्रधान। - फाइल फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। प्रति वर्ष आयोजित होने वाले महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह के आयोजन की इस वर्ष भी पूरी तैयारी है। चार दिसंबर से शुरू होकर 10 दिसंबर तक चलने वाले समारोह के उद्घाटन और समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों के नाम भी तय कर लिए गए हैं। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद रहेंगे जबकि समापन कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की बतौर मुख्य अतिथि मौजूदगी रहेगी। दोनों अवसरों पर परिषद के मुख्य संरक्षक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

चार दिसंबर से शुरू होगा महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद का संस्थापक सप्ताह समारोह

आयोजन के संचालन समिति के सदस्य डा. शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्य संरक्षक के मार्गदर्शन में संस्थापक सप्ताह समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है। उद्घाटन अवसर पर निकलने वाली परंपरागत शोभायात्रा में शामिल होने विद्यालयों की सूची तैयार कर ली गई है। इस शोभायात्रा में परिषद से जुड़े सभी शिक्षण संस्थान हिस्सा लेंगे। विगत वर्ष सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के विद्यार्थी शोभायात्रा की अगुवाई करेंगे। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर शोभायात्रा को सलामी लेकर रवाना करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद सप्ताह भर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें परिषद से जुड़े विद्यालयों के अलावा शहर के अन्य विद्यालयों के विद्यार्थी भी हिस्सा लेंगे। समापन कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के हाथों विजेता प्रतिभागी और संस्थान पुरस्कृत किए जाएंगे।

समाराेह के दौरान होगा इन प्रतियोगिताओं का आयोजन

योगासन प्रतियोगिता, पीटी प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, प्रश्न मंच, आशु भाषण प्रतियोगिता, अत्यांक्षरी प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, हिंदी व अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता, हिंदी निबंध प्रतियोगिता, कंप्यूटर प्रश्नमंत्र प्रतियोगिता, शिक्षाप्रद संत वचन प्रतियोगिता, श्रीमद्भावत प्रतियोगिता, हिंदी, अंग्रेजी व संस्कृत भाषण प्रतियोगिता, संगीत गायन प्रतियोगिता, रामचरित मानस प्रतियोगिता, गोरखवाणी प्रतियोगिता, उदीयमान कविगोष्ठी, खेलकूद प्रतियोगिता।

श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मिलेंगे पांच स्वर्ण पदक

महायोगी गुरु श्रीगोरक्षनाथ स्वर्ण पदक : श्रेष्ठतम संस्था

योगिराज बाबा ब्रह्मनाथ स्वर्ण पदक : श्रेष्ठतम कर्मचारी

योगिराज बाबा गंभीरनाथ स्वर्ण पदक : श्रेष्ठतम शिक्षक

ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ स्वर्ण पदक : स्नातक का श्रेष्ठतम विद्यार्थी

ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ स्वर्ण पदक : हाईस्कूल व इंटर का श्रेष्ठतम विद्यार्थी

संचालन समिति के सदस्य डा. प्रदीप राव ने बताया कि सभी स्वर्ण पदक महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद जुड़ी संस्था में उसमें कार्यरत शिक्षक व कर्मचारी और पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मिलेगा। इसके लिए 25 नवंबर को साक्षात्कार आयोजित किया गया है। साक्षात्कार निर्धारित तिथि को प्रताप आश्रम गोलघर में शाम तीन बजे होगा। इससे पहले इच्छुक संस्थाओं को अपना आवेदन पत्र व विवरण संचालन समिति के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।

chat bot
आपका साथी