कुशीनगर में अब अंत्योदय भी हुए आयुष्मान

कुशीनगर में अंत्योदय योजना के कार्डधाराकों को बड़ी सहूलियत देते हुए उन्हें आयुष्मान योजना की सुविधा देने की योजना को अमलीजामा पहनाया जा रहा है अंत्योदय लाभार्थी सोमवार से गोल्डन कार्ड बनवा सकेंगे इस योजना से जिले के तीन लाख 65 हजार परिवार होंगे लाभान्वित उन्हें चिकित्सा में राहत मिलेगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 04:00 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 04:00 AM (IST)
कुशीनगर में अब अंत्योदय भी हुए आयुष्मान
कुशीनगर में अब अंत्योदय भी हुए आयुष्मान

कुशीनगर : अंत्योदय कार्डधारकों के लिए राहत भरी खबर है। उन्हें अब गंभीर व जटिल बीमारियों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, बल्कि आयुष्मान का साथ मिलेगा। नई व्यवस्था में जिले के सभी अंत्योदय कार्डधारकों को शामिल किया गया है। जनपद में एक लाख 17 हजार एक सौ 36 कार्डधारक हैं, जिससे कुल तीन लाख 65 हजार छह सौ छह व्यक्ति जुड़े हैं, जिन्हें इसका लाभ मिलेगा। सोमवार से कार्डधारक नजदीकी कामन सर्विस सेंटर व नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं।

इसके लिए लाभार्थी को अंत्योदय कार्ड व आधार साथ लेकर जाना होगा। उन्हें गोल्डन कार्ड निश्शुल्क मिलेगा। इसमें ऐसे लोग शामिल होंगे, जो गंभीर बीमारी से इलाज कराने में असमर्थ हो चुके थे। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत संचालित आयुष्मान योजना के लाभार्थियों की संख्या 11 लाख 47 हजार नौ सौ 75 के सापेक्ष दो लाख 68 हजार छह सौ 68 है। अभी तक दो लाख 70 हजार चार सौ 40 लोगों का कार्ड बन चुका है। लाभार्थियों के इलाज के लिए कुल 36 अस्पताल हैं, जिसमें 15 सरकारी व 21 निजी हास्पिटल चयनित हैं। सीएमओ डा.सुरेश पटारिया ने कहा कि अंत्योदय कार्डधारकों के लिए यह नई व्यवस्था की गई है। इससे जिले के उन परिवारों को लाभ मिलेगा जो अत्यधिक गरीब हैं। इससे उनको चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने में आसानी हो जाएगी। यह योजना ऐसे लोगों के लिए है जो गंभीर रोगों की दवा कराने में असमर्थ हैं।

जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कहा कि अंत्योदय कार्डधारकों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे। कार्ड बनाने में तेजी लाने के निर्देश सीएमओ व संबंधित अधिकारी को दिए गए हैं, ताकि पात्रों को इलाज में दिक्कत न आए।

chat bot
आपका साथी