एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते हुए दारोगा को दबोचा

बनियान व तौलिया पहने धनघटा थाने के दारोगा को पकड़कर टीम खलीलाबाद कोतवाली पर लाई

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 09:30 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 09:30 PM (IST)
एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते हुए दारोगा को दबोचा
एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते हुए दारोगा को दबोचा

संतकबीर नगर: एंटी करप्शन गोरखपुर की टीम मंगलवार को धनघटा थाने के दारोगा के आवास पर पहुंची। थानाक्षेत्र के करमा गांव के व्यक्ति से मुकदमा में फाइनल रिपोर्ट लगाने के एवज में 10 हजार रुपये घूस लेते हुए दारोगा को एंटी करप्शन टीम के सदस्यों ने दबोच लिया। बनियान व तौलिया पहने दारोगा को पकड़कर टीम कोतवाली खलीलाबाद लाई। टीम के इंस्पेक्टर की तहरीर पर खलीलाबाद में मुकदमा दर्ज करके दारोगा को जेल भेज दिया गया। इस घटना को लेकर जनपद के विभिन्न थानों के पुलिसकर्मियों में खलबली मची रही।

बता दें कि करमा गांव निवासी अब्दुल्लाह पुत्र किस्मत हुसैन का गांव के ही व्यक्ति से विवाद हो गया था। काफी प्रयास के बाद अब्दुल्लाह की तहरीर पर पुलिस ने दोषियों के खिलाफ बीते आठ मई को मुकदमा दर्ज किया था। मामले की विवेचना कर रहे धनघटा थाना के दारोगा राममिलन यादव मदद करने के नाम पर अब्दुल्लाह से 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे थे। पीड़ित की माली हालत ऐसी नहीं थी कि वह दारोगा की मांग को पूरा कर सके। पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम गोरखपुर से की थी। इस पर कुछ दिन पूर्व टीम के सदस्य जिले में आए थे लेकिन दारोगा नहीं मिले थे। इंस्पेक्टर रामधारी मिश्र के नेतृत्व में शिव मनोहर यादव, उदय प्रताप सिंह, चंद्रेश यादव, धनंजय सिंह, चंद्रभान मिश्र व नीरज सिंह की टीम सादे वेशभूषा में मंगलवार को दोपहर के 12:44 बजे धनघटा थाना के निकट स्थित दारोगा के आवास के पास पहुंचे। वहीं, इस दरम्यान पीड़ित अब्दुल्लाह ने दो-दो हजार के रसायन लगे पांच नोट कुल 10 हजार रुपये बनियान व तौलिया पहने धनघटा थाने के दारोगा राममिलन यादव को दी। अब्दुल्लाह से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए दारोगा को एंटी करप्शन टीम के सदस्यों ने रंगेहाथ दबोच लिया। इसके बाद एंटी करप्शन की टीम बनियान व तौलिया पहने दारोगा को लेकर कोतवाली खलीलाबाद पहुंची। वादी मुकदमा एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर रामधारी मिश्र की तहरीर पर पुलिस ने दारोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। आरोपित दारोगा को एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। पूछताछ के बाद आरोपित पर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस भी इस मामले की जांच में जुटी है।

डा. कौस्तुभ, पुलिस अधीक्षक

chat bot
आपका साथी