112 बूथों पर 15778 को दी गई कोरोनारोधी वैक्सीन की डोज

जिला अस्पताल महिला अस्पताल व ओपेक चिकित्सालय कैली के अलावा सभी 14 सीएचसी-पीएचसी और एएनएम सेंटरों पर टीकाकरण अभियान चलाया गया। शहर में चार मोबाइल मेडिकल यूनिट टीमें (एमएमयू) भी इस कार्य में लगी रहीं। महिला अस्पताल में कोविशील्ड बूथ पर 550 और को-वैक्सीन बूथ पर 71 लोगों को टीके लगाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 06:40 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 06:40 AM (IST)
112 बूथों पर 15778 को दी गई कोरोनारोधी वैक्सीन की डोज
112 बूथों पर 15778 को दी गई कोरोनारोधी वैक्सीन की डोज

बस्ती : जिले में कोरोना टीकाकरण का क्रम जारी है। सोमवार को 112 बूथों पर 15778 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन की डोज दी गई। सर्वाधिक भीड़ महिला अस्पताल में दिखी। यहां कोविशील्ड व को-वैक्सीन टीके की प्रथम व द्वितीय डोज दी गई। युवा वर्ग में टीकाकरण के प्रति काफी उत्साह दिख रहा है।

जिला अस्पताल, महिला अस्पताल व ओपेक चिकित्सालय कैली के अलावा सभी 14 सीएचसी-पीएचसी और एएनएम सेंटरों पर टीकाकरण अभियान चलाया गया। शहर में चार मोबाइल मेडिकल यूनिट टीमें (एमएमयू) भी इस कार्य में लगी रहीं। महिला अस्पताल में कोविशील्ड बूथ पर 550 और को-वैक्सीन बूथ पर 71 लोगों को टीके लगाए गए। एएनएम ज्योति, स्मिता सिंह, पूजा प्रजापति, शोभित श्रीवास्तव ने टीकाकरण में सहयोग किए। को-वैक्सीन बूथ पर स्टाफ नर्स नीरज चौधरी, पुष्पा यादव, सुधा वैक्सीनेशन कार्य में लगी रही। जिला अस्पताल में कोविशील्ड के 410 और को-वैक्सीन के 110 टीके लगाए गए। एएनएम अपूर्वा श्रीवास्तव, सरिता सिंह, अभिषेक चौधरी ने टीकाकरण में सहयोग किया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. फखरेयार हुसैन ने बताया कि शनिवार को नौ हजार टीका लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया था। गंभीर रोग से पीड़ितों को प्राथमिकता पर वैक्सीन लगवाई जा रही है। जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है,उन्हें प्रेरित किया जा रहा है। युवा वर्ग खुद अपने मोबाइल से कोविन वेबसाइट पर जाकर सेल्फ रजिस्ट्रेशन करें। सलाट बुक करके टीका लगवा सकते हैं। को-वैक्सीन व कोविशील्ड की पहली डोज जिनको लगी है,उन्हें द्वितीय डोज भी वहीं दी जाएगी। सोमवार को 15 हजार 700 को टीका लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया था। नोडल अधिकारी नगरीय क्षेत्र डा. एके कुशवाहा ने महिला अस्पताल में टीकाकरण का निरीक्षण किए। जिले में अब तक 12 लाख 15 हजार 257 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। इसमें 45 प्लस व 18 प्लस वर्ग के लोग शामिल हैं।

मदनपुरा में 155 लोगों को लगा टीका ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूकता बढ़ती जा रही है। गौर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मदनपुरा में सोमवार को शिविर लगाकर 155 लोगों को टीका लगाया गया। सीएचओ प्रमोद कुमार, सरिता, एएनएम रीना देवी व गुनेला देवी ने टीकाकरण में सहयोग की। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सीएचसी गौर डा. अमरजीत चौरसिया ने बताया कि रोस्टर के अनुसार वैक्सीनेशन कराया जा रहा हैं। जिन स्थानों पर लोगों को अभी तक वैक्सीन नहीं लगी है, वहां भी टीम भेजकर वैक्सीनेशन कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी