दवा व्‍यापारी की हत्‍या का एक और साजिशकर्ता चढ़ा हत्‍थे, सपा नेता की तेज हुई तलाश

पारिजात एसोसिएट की संचालक व खोराबार ब्‍लाक प्रमुख की भाभी सीमा यादव प‍िता जवाहिर यादव के साथ ही सपा नेता व जिला पंचायत सदस्‍य पंकज शाही की तलाश तेज कर दी है। गोरखपुर के अलावा आसपास के जिले में स्थित इन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।

By Satish chand shuklaEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 01:52 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 06:41 PM (IST)
दवा व्‍यापारी की हत्‍या का एक और साजिशकर्ता चढ़ा हत्‍थे, सपा नेता की तेज हुई तलाश
साजिशकर्ता की गिरफ्तारी से संबंधित प्रतीकात्‍मक पुाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। दवा व्‍यापारी रामआसरे मौर्य की हत्‍या की साजिश रचने वाला एक और आरोपित पुलिस के हत्‍थे चढ़ा है। सोमवार की सुबह खोराबार पुलिस ने  मोतीराम अड्डा के पास  गिरफ्तार किया। दो दिन पहले पुलिस ने केशव के बेटे पंकज सिंह को जेल भेजा था।

ब्‍लाक प्रमुख की भाभी सीमा यादव के ठिकाने पर छापेमारी

पारिजात एसोसिएट की संचालक व खोराबार ब्‍लाक प्रमुख की भाभी सीमा यादव, प‍िता जवाहिर यादव के साथ ही सपा नेता व जिला पंचायत सदस्‍य पंकज शाही की तलाश तेज कर दी है। गोरखपुर के अलावा आसपास के जिले में स्थित इन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। पिपराइच में बंगला चौराहा के रहने वाले शूटर मनीष साहनी व उसके परिवार के लोग घर छोड़कर फरार हैं। उसके परिचितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। डीआइजी/एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने बताया कि क्राइम ब्रांच के साथ ही खोराबार, झंगहा व पिपराइच पुलिस आरोप‍ितों की तलाश में छापेमारी कर रही है। जल्‍द ही उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हत्‍यारोप‍ितों व साजिशकर्ताओं के खिलाफ गैंगस्‍टर की कार्रवाई होगी।

यह है मामला

खोराबार के रामपुर नथई टोला निवासी रामआसरे मौर्य कुसम्‍ही रोड के बल्‍ली चौराहा पर मेडिकल स्‍टोर चलाते थे। भूमि विवाद में  19 जनवरी की रात में दुकान से घर आते समय उनकी गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। शनिवार को क्राइम ब्रांच की मदद से खोराबार पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले शूटर गोरखनाथ के चकसा हुसैन निवासी अशरफ उर्फ गोलू, घटना में शामिल चौरीचौरा के करहमा निवासी प्रापर्टी डीलर अभिषेक मिश्रा उसके गांव के रहने वाले अजय मिश्रा, हनुमान मिश्रा, कुशीनगर, हाटा के मठिया मिश्र निवासी प्रदीप शुक्‍ल, देवरिया, रुद्रपुर के रहने वाले कृष्‍णमोहन तिवारी व साजिशकर्ता झंगहा के गहिरा निवासी रघुनाथ, शिवपुर गांव निवासी पकंज सिंह, खोराबार के जंगल सिकरी निवासी संजय शुक्‍ल व राजघाट के रेती चौक निवासीओमप्रकाश जायसवाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। साजिश में शामिल खोराबार ब्‍लाक प्रमुख की भाभी, प‍िता समेत आठ आरोप‍ित फरार हैं, जिनकी तलाश चल रही है।

chat bot
आपका साथी