आज से तीन दिन लगातार बंद रहेंगे सभी बैंक

इस सप्‍ताह बैंक चार दिन बंद रहेंगे। इसमें तीन दिन की लगातार बंदी है। बुधवार से सोमवार के बीच बैंक केवल गुरुवार को एक दिन के लिए खुलेंगे।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 11:19 AM (IST) Updated:Fri, 23 Nov 2018 10:01 AM (IST)
आज से तीन दिन लगातार बंद रहेंगे सभी बैंक
आज से तीन दिन लगातार बंद रहेंगे सभी बैंक

गोरखपुर, जेएनएन । बैंक इस सप्ताह कुल चार दिन बंद रहेंगे। इसमें तीन दिन लगातार बंद रहेंगे। पहली बंदी बुधवार को 12 रबीउल अव्वल शरीफ की है। गुरुवार को बैंक खुलेंगे। पुन: शुक्रवार को बंद हो जाएंगे और फिर आगामी सोमवार को खुलेंगे। शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा का अवकाश तथा शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बंदी है। बंदी के दौरान भी अधिकारियों ने एटीएम फुल रखने का निर्देश दिया है।

पुराना एटीएम कार्ड ब्लाक, नया मिला नहीं

बैंकों द्वारा जारी पुराने मैगस्ट्रिप कार्ड आगामी 31 दिसंबर के बाद नहीं चलेंगे। जिन ग्राहकों के पास ये कार्ड हैं, यदि उनका केवाइसी अपडेट है तो बैंक उन्हें नया इलेक्ट्रॉनिक ईएमवी चिप वाला एटीएम कार्ड भेजकर उनका पुराना कार्ड ब्लाक कर रहे हैं। बहुत से ग्राहकों के पुराने एटीएम कार्ड ब्लाक हो गए हैं लेकिन अभी नया एटीएम कार्ड उनके पास नहीं आया है। उनकी परेशानी बढ़ गई है। वे एटीएम से से पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं।

गत अक्टूबर माह से ही बैंक ग्राहकों को इसकी सूचना दे रहे हैं। एसबीआइ खाते में दर्ज पते पर नया चिप वाला एटीएम कार्ड भेजकर, पुराने कार्ड को ब्लाक कर रहा है। सेंट्रल बैंक व अन्य बैंक ग्राहकों को एसएमएस के जरिये सूचना भेज रहे हैं कि वे अपनी शाखा में जाकर अपना नया एटीएम कार्ड इश्यू करा लें। एसबीआइ के कुछ ग्राहकों ने नया कार्ड जब एक्टिवेट कर लिया तब उनका पुराना कार्ड ब्लाक हुआ, लेकिन कुछ ग्राहकों का पुराना कार्ड ब्लाक हो गया है और नया कार्ड अभी उन्हें मिल नहीं पाया है।

chat bot
आपका साथी